Jasprit Bumrah: टीम इंडिया 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से हारी है। इस सीरीज में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसके चलते भारत को यह ट्रॉफी गंवानी पड़ी। भारत इस हार का बदला जरूर लेगा। ऐसे में टीम इंडिया अगली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी हार को भुलाना चाहेगी।
ऐसे में अगली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन कर सकता है। यह बड़ा सवाल है, जसप्रीत बुमराह को यह जिम्मेदारी नहीं मिलेगी तो किसे मिलेगी? चलिए इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं।
Jasprit Bumrah की जगह ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान
आपको बता दें कि एफटीपी के मुताबिक भारत को 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों के बीच यह टेस्ट सीरीज जनवरी और फरवरी में खेली जाएगी। अब अगर इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो रोहित शर्मा का 2027 तक टेस्ट क्रिकेट खेलना मुश्किल है। सबसे पहले तो उनकी उम्र 37 साल है। दूसरे वो बहुत अच्छी फॉर्म में नहीं हैं, जिसकी वजह से उनके जल्द ही रिटायरमेंट की संभावना है। ऐसे में रोहित की जगह टीम इंडिया की जिम्मेदारी किसे मिल सकती है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जो उपकप्तान की भूमिका में हैं वो इस रेस में आगे हैं, लेकिन उनकी जगह ऋषभ पंत को कप्तानी मिल सकती है।
इस वजह से बुमराह को कप्तानी नहीं मिलेगी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)ने 2 मैचों में कप्तानी की है। हालांकि, इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा के बाद बुमराह टेस्ट कप्तानी नहीं संभालेंगे। इसकी वजह तेज गेंदबाज की फिटनेस है, जो परेशानी का सबब रही है।
भारतीय क्रिकेट को समझने वाले जानते हैं। बुमराह को लेकर टीम इंडिया का मैनेजमेंट काफी सतर्क है। क्योंकि उनकी फिटनेस परेशानी रही है। टीम मैनेजमेंट उन्हें सभी मैच नहीं खिलाता। उनका वर्कलोड मैनेज करता है। ऐसे में उन्हें कप्तानी मिलना मुश्किल है। यही वजह है कि ऋषभ पंत को टेस्ट कप्तानी मिल सकती है।
ऋषभ पंत की बल्लेबाजी से चयनकर्ता प्रभावित
ऋषभ पंत को टेस्ट सीरीज में भी कप्तानी मिल सकती है क्योंकि भारतीय चयनकर्ता और कोच उनकी बल्लेबाजी शैली से काफी प्रभावित हैं। हाल ही में संपन्न ऑस्ट्रेलिया दौरे में पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने एक बार 50 से ज्यादा रन बनाए थे, जबकि मैच में उन्होंने सामान्य बल्लेबाजी की थी। लेकिन अगर भारतीय टीम आगामी टेस्ट सीरीज में खेलती है और अच्छा प्रदर्शन करती है तो उन्हें जिम्मेदारी मिल सकती है।
ये भी पढ़िए : फोकट में इन 3 बड़े नामों को RCB ने टीम में किया है शामिल, नहीं मिलेगा एक मैच में भी खेलने का मौका