RCB: आरसीबी ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को खरीदा. इस दौरान टीम ने फिल साल्ट, भुवनेश्वर कुमार और लियाम लिविंगस्टन जैसे बेहतरीन टी20 खिलाड़ियों को खरीदा. एक तरह से जहां टीम ने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा. वहीं, कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है, जिनका प्रदर्शन पिछले सीजन में कुछ खास नहीं रहा है. इस वजह से उन्हें मौका मिलना मुश्किल है. ऐसे करीब 3 खिलाड़ी हैं. अब ये खिलाड़ी कौन है, आइए आपको बताते हैं
RCB ने इन तीन खिलाड़ियों को मुफ्त में खरीदा
क्रुणाल पांड्या
आरसीबी (RCB) ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में क्रुणाल पांड्या को खरीदा. उन्हें 5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन क्रुणाल पर दांव लगाना बहुत ही अजीब फैसला है. क्योंकि पिछले सीजन में उनका कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा था. उन्होंने उससे पहले भी कोई बहुत अच्छा खेल नहीं दिखाया है. पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 33 की औसत से कुल 133 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 43 रन रहा है. उन्होंने 6 विकेट भी लिए हैं।
रसिक सलाम
आरसीबी (RCB) ने रसिक सलाम को भी अपनी टीम में शामिल किया है.इस गेंदबाज को पूरे सीजन बेंच पर बैठे देखा जा सकता है. इसकी वजह यह है कि इस टीम में पहले से ही चार दिग्गज तेज गेंदबाज हैं. इनमें जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और नुवान तुषारा शामिल हैं. ऐसे में रसिक सलाम को इन चार खिलाड़ियों पर तरजीह मिलना मुश्किल होगा. सलाम ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले गए 11 मैचों में 9 विकेट लिए थे.
लुंगी एनगिडी
RCB ने लुंगी एनगिडी को 1 करोड़ रुपये में शामिल किया है। यहां बैंगलोर का फैसला बेहद अजीब है. क्योंकि इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी का आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. वह टी20 क्रिकेट में भी अच्छा नहीं है. ऐसे में उन्होंने जो फैसला लिया वह हैरान करने वाला है. उन्हें मौका मिलना मुश्किल है. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने आईपीएल में 14 मैच खेले हैं और उनमें 25 विकेट लिए हैं.