6,6,6,6,6,4,4,4... एंजेलो मैथ्यूज का तूफानी प्रदर्शन, 270 रनों की ऐतिहासिक पारी से श्रीलंका के लिए रचा नया इतिहास

एंजेलो मैथ्यूज(Angelo Mathews) श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने दम पर श्रीलंका को कई मैच जिताए हैं। यही वजह है कि वे अभी भी राष्ट्रीय टीम में हैं।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Angelo Mathews , Sri Lanka Cricket Team

Angelo Mathews: एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने दम पर श्रीलंका को कई मैच जिताए हैं। यही वजह है कि वे अभी भी राष्ट्रीय टीम में हैं। एंजेलो की महानता का अंदाजा उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को देखकर लगाया जा सकता है। खासकर उनके प्रदर्शन से जिसमें उन्होंने गेंद से दोहरा शतक जड़ा था। इस दौरान उनके बल्ले से 270 रनों की पारी निकली थी। अगर हम श्रीलंकाई दिग्गज की इस पारी के बारे में विस्तार से बताएं।

एंजेलो मैथ्यूज ने बल्ले से मचाया कोहराम

WI vs SL: अरे '69' तुम कहाँ हो माई लव? मैं तुम्हें देखने के लिए आया हूँ, Angelo mathews के लिए उनके नन्हे फैन्स ने लिखा प्यारा सा मैसेज

दरअसल, श्रीलंका के घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट श्रीलंका क्रिकेट अंतर-प्रांतीय टूर्नामेंट 2009 में कंदुरता और बसनाहिरा नॉर्थ के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में बसनाहिरा नॉर्थ ने पारी और 56 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत में सबसे अहम भूमिका एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने निभाई। उन्होंने 270 रनों की अहम लंबी पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने अपनी पारी को मैदान पर उतारा और 472 रनों का लक्ष्य बनाकर 270 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले।

 270 रनों ने टीम को मैच जिताया

 एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ही नहीं बल्कि इयान डेनियल ने भी शतकीय पारी खेली। उन्होंने भी 116 रनों की पारी खेली और 12 चौके और 2 छक्के लगाए। दोनों के इस शानदार खेल की बदौलत बसनाहिरा नॉर्थ ने 563 रन बनाए। इस रन का पीछा करते हुए कंदुरता दोनों पारियों में लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई, जिसके मुताबिक उन्होंने 56 रन और एक पारी से जीत हासिल की।

 ​​ऐसा रहा एंजेलो मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय करियर

अगर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उनका करियर रिकॉर्ड यह है कि मैथ्यूज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 116 टेस्ट, 226 वनडे और 90 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 44.86 की औसत से 8029 रन, वनडे में 41.68 की औसत से 5916 रन और टी20 में 25.51 की औसत से 1416 रन बनाए हैं। मैथ्यूज ने 49 आईपीएल मैच भी खेले हैं। इसमें उन्होंने 23.35 की औसत से 724 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़िए : रोहित-विराट से ज्यादा बड़ा दिल वाला ये सीनियर ऑलराउंडर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होते ले लिया संन्यास

srilanka cricket team Angelo Mathews