रोहित-विराट से ज्यादा बड़ा दिल वाला ये सीनियर ऑलराउंडर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होते ले लिया संन्यास

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खत्म होने के बाद टीम इंडिया के एक और ऑलराउंडर ने संन्यास का ऐलान कर दिया। इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की 1-3 से सीरीज हार के बाद यह फैसला लिया है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 rishi dhawan retired from limited overs cricket after border gavaskar trophy

Border-Gavaskar Trophy: आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को चौंकाने वाली खबर दी। उन्होंने दौरे के बीच में ही संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया। अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के बाद टीम इंडिया के एक और ऑलराउंडर ने संन्यास का ऐलान कर दिया। इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की 1-3 से सीरीज हार के बाद यह फैसला लिया है। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

 Border-Gavaskar Trophy के बाद इस प्लेयर ने लिए संन्यास 

 rishi dhawan, border gavaskar trophy, ind vs aus

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के बीच में आर अश्विन के संन्यास से जहा परेशान थे। वही इस बीच ऋषि धवन ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। पिछले 9 साल से टीम इंडिया से दूर चल रहे ऋषि धवन ने सीमित ओवरों के मैचों से संन्यास का ऐलान किया है।  उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि वह रिटायर हो रहे हैं। उन्होंने 2016 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। अब ऋषि  का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है.

ऋषि धवन ने पोस्ट में क्या कहा?

ऋषि धवन ने कहा कि अपने देश का प्रतिनिधित्व कर पाना मेरे लिए सम्मान की बात है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी(Border-Gavaskar Trophy) के बीच उन्होंने कहा - यह फैसला लेते समय मैं भावुक हूं, लेकिन अब मैं भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं।' मुझे कोई पछतावा नहीं है. क्योंकि पिछले 20 सालों में क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। इस यात्रा में अनगिनत यादें और आनंद हैं। मुझे मौके देने के लिए मैं बीसीसीआई, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का आभारी हूं। 

ऋषि धवन का इंटरनेशनल करियर 

अगर ऋषि धवन के इंटरनेशनल करियर के बारे में बात करे तो उन्होंने ने तीन वनडे और एक टी20 मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने दोनों फॉर्मेट में एक-एक विकेट लिया है। उन्होंने आईपीएल में 39 मैचों में 25 विकेट और 210 रन बनाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में 134 मैचों में 186 विकेट और 2906 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़िए : इधर रोहित-विराट फ्लॉप, उधर मोहम्मद शमी बल्ले से कर रहे रनों की बरसात, विजय हजारे ट्रॉफी में नॉट आउट ठोक डाले इतने रन

border gavaskar trohpy 2024-25 Rishi Dhawan team india