Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान भारत के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब देखने को मिला। इनमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है। दोनों ने ही अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है।
एक तरफ जहां ये खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का बल्ले से तूफानी खेल देखने को मिला। उन्होंने चौकों-छक्कों की बरसात कर नाबाद पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। चलिए उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताए...
विजय हजारे में Mohammed Shami ने बल्ले से मचाया कहर
मालूम हो कि इस समय देश में वनडे घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी चल रही है। इस दौरान रविवार 5 जनवरी को मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को मध्य प्रदेश ने 6 विकेट से जीत लिया। लेकिन बंगाल की ओर से खेल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से नहीं बल्कि बल्लेबाजी से अद्भुत कारनामा कर दिखाया। उन्होंने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 42 रनों की तूफानी नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्का लगाया।
तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 42 रन बनाए
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के अलावा सुदीप कुमार ने 99 रन बनाए। दोनों की मदद से बंगाल ने एमपी को 269 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे मध्य प्रदेश ने 46.1 ओवर में हासिल कर लिया। नतीजतन मध्य प्रदेश ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। अगर शमी की बात करें तो उन्होंने 42 रन बनाकर चैंपियन ट्रॉफी के लिए चयनकर्ता, कोच और कप्तान के सामने अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
दरअसल, यह तय है कि शमी टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह जरूर बनाएंगे। लेकिन उनका प्लेइंग 11 में खेलना मुश्किल लग रहा था। क्योंकि उनके साथ पहले ही टूर्नामेंट में ऐसा हो चुका है।
चैंपियंस ट्रॉफी पर मोहम्मद शमी की नजर
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वनडे वर्ल्ड कप 2023 और उससे पहले 2019 में भी चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी नहीं थे। लेकिन शुरुआती मैच में उन्हे अवसर नहीं मिले। क्योंकि भारत को आठवें नंबर पर एक गेंदबाज की जरूरत है, जो मैच में बल्ले से योगदान दे सके। ताकि बल्लेबाजी में गहराई आए
। यही वजह रही कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शमी से पहले शार्दुल ठाकुर को जगह मिली। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शमी ने डायरेक्टर, कोच और कप्तान को बताया है कि उन्होंने विजय हजारे में 42 रन बनाए। वह टीम में चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। साथ ही वह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।