'उनकी इज्जत करो...', रोहित शर्मा के फैंस के निशाने पर चढ़े हार्दिक पंड्या, तो सपोर्ट में उतरे सोनू सूद ने कर दिया ऐसा पोस्ट
Published - 30 Mar 2024, 06:54 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह कप्तान बने हार्दिक पंड्या को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. पहले उन्हें जब मुंबई इंडियंस की कमान सौंपी गई तो फैंस ने मोर्चा खोल दिया. अब टीम ने इस सीजन के शुरूआत के साथ लगातार 2 मैच भी गंवा दिए हैं जिसका जिम्मेदार कप्तान को माना जा रहा है और उनकी आलोचनाएं जारी हैं.
हालांकि उनके सपोर्ट में वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज उतर चुके हैं. लेकिन इसका रोहित शर्मा के फैंस पर कोई असर नहीं पड़ा है. जिसे देखते हुए अब सोनू सूद (Sonu Sood) भी हार्दिक पांड्या के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने ट्रोलर्स को अपील करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी किया है.
Hardik Pandya के सपोर्ट में उतरे सोनू सूद
- हार्दिक पंड्या की हर मैदान पर ट्रोलिंग हो रही है. फैंस उनके खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं. हालांकि ये सब सोनू सूद से बर्दाशत नहीं हुआ और आखिरकार उन्हें हार्दिक के पंड्या के समर्थन में इंस्टा स्टोरी लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने लिखा,
- "हमें हमारे खिलाड़ियों को इज्ज़त देना चाहिए, जो हमारे देश के लिए खेलते हैं. एक दिन आप अपने खिलाड़ियों को चीयर करते हो और अगले ही दिन आप उन्हें ट्रोल करते हो.
- ये सही नहीं है. मैं क्रिकेट को पसंद करता हूं. मैं हर उस खिलाड़ी को प्यार करता हूं, जो हमारे देश के लिए खेलते हैं. इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे किस फ्रेंचाइजी के लिए बतौर कप्तान या फिर बतौर खिलाड़ी खेल रहा है. ये खिलाड़ी हमारे देश के हीरो हैं".
View this post on Instagram
अहमदाबाद में जमकर हुई थी हूटिंग
- मुंबई इडिंयंस ने अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था. इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या के खिलाफ फैंस ने जमकर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया था.
- फैंस ने उनके खिलाफ जमकर हूटिंग और नारेबाज़ी की थी. इसके बाद हैदराबाद में खेले गए दूसरे मुकाबले में भी पंड्या को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
- इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी ट्रोलर्स ने सारी हदें पार कर दी थी.
क्या दबाव में हैं हार्दिक पंड्या?
- मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में अब तक हार्दिक पंड्या की कप्तानी में केवल 2 ही मैच खेले हैं.
- हालांकि टीम को अब तक एक भी जीत हासिल नहीं हुई है. वहीं पंड्या के प्रदर्शन पर भी नज़र डाला जाए तो उनका प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है.
- उन्होंने खेले गए 2 मुकाबले में केवल 35 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी कर केवल 1 ही विकेट चटकाया है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता साफ करने को तैयार 22 साल का बल्लेबाज, हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX