Shubman Gill या KL Rahul? कौन लेगा Virat Kohli की जगह, स्क्वॉड का ऐलान होने से पहले सेलेक्टर्स ने कर दिया साफ!
Published - 23 May 2025, 04:08 PM | Updated - 23 May 2025, 04:13 PM

Table of Contents
Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की अनाउंसमेंट कर सकती है। जिसके साथ ही भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान का भी ऐलान होगा। रोहित शर्मा की जगह टीम में कप्तान कौन होगा, ये सवाल फैंस लगातार पूछ रहे हैं। लेकिन इसी के साथ ही अब विराट कोहली की जगह टीम में बल्लेबाजी का ऑप्शन कौन होगा? इसके लिए भी हेड कोच गौतम गंभीर प्लेयर्स के रिकॉर्ड एनालाइज करेंगे। लेकिन इसी बीच अब खुलासा हुआ है कि इंग्लैंड के खिलाफ स्क्वॉड में सेलेक्टर्स विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह किस खिलाड़ी को मौका देने वाले हैं...
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा
ये खिलाड़ी लेगा टेस्ट में विराट कोहली की जगह

टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम में उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ियों पर मंथन लगातार जारी है। अब क्रिकबज की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि सेलेक्टर्स शुभमन गिल (Shubman Gill) को रोहित शर्मा की जगह सलामी बल्लेबाज के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। गिल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं। जबकि, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को विराट कोहली के स्थान पर नंबर-4 पर बैटिंग का विकल्प समझा रहा है। केएल राहुल अनुभवी होने के साथ ही मौजूदा समय में फॉर्म में है। वो गिरते विकेट्स के बीच एक छोर को संभाल सकते हैं।
Shubman Gill को बताया जा रहा है कप्तानी का विकल्प
रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान की रेस में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम भी शामिल है। कप्तान बनने की रेस में युवा सलामी बल्लेबाज को सबसे आगे बताया जा रहा है। वो टीम इंडिया के लिमिटेज ओवर फॉर्मेट के कप्तान है। साथ ही गिल (Shubman Gill) के कप्तान बनने का दावा लंबे समय तक टीम के कप्तान के तौर पर विकल्प को देखते हुए कहा जा रहा है। वो लगातार टीम इंडिया का हिस्सा हैं और मौजूदा समय में सिर्फ 25 साल के ही हैं। ऐसे में वो लंबे समय तक टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट के लिए नए कप्तान का नाम आया सामने
20 जून से शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच दौरा
भारतीय टीम को इंग्लैड के खिलाफ सीरीज का आगाज 20 जून से करना है। इस सीरीज के पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि शनिवार को इंग्लिश टीम के खिलाफ टीम इंडिया की स्क्वॉड का ऐलान किया जा सकता है। इसी सीरीज से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत भी होगी।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज से पहले एक और दिग्गज ने लिया रिटायरमेंट