'ज्यादा स्ट्रेस मत ले Dr को दिखा', पत्रकार ने श्रेयस अय्यर की ईमानदारी पर उठाए सवाल, तो फैंस ने भी लिए मजे

Published - 11 Jun 2022, 07:06 AM

IND vs SA 2022

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून को सीरीज का पहला टी-20 मैच खेला गया. जिसमें धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी मौका दिया गया. उन्होंने पहले मैच में अफ्रीका के खिलाफ 27 गेंदों में 36 रनों की छोटी सी पारी खेली. लेकिन, वह अपनी इस पारी को अर्धशतक में तब्दील नहीं कर सकें.

हालांकि पहले मैच को मेहमान टीम ने 7 विकेट से जीत लिया और सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली. इस मैच के बाद श्रेयस अय्यर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया गया. चलिए आपको बताते हैं क्या था पूरा मामला?

Shreyas Iyer की ये गलती टीम इंडिया पर पड़ी भारी

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक बेहतरीन बल्लेबाज के अच्छे फील्डर भी हैं. उन्हें मैदान पर शानदार फील्डिंग करते हुए भी देखा है. अय्यर ने आईपीएल के दौरान कई हैरतअंगेज कैच भी पकड़े हैं. लेकिन, मैदान पर अच्छे खिलाड़ियों से भी मिसफील्ड हो जाती है. जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ता है. ऐसा ही कुछ नजारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में देखने को मिला. श्रेयस अय्यर की एक गलती की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

दरअसल, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रस्सी वैन डेर ड्यूसेन का आसान कैच छोड़ दिया था. जो उस समय केवल 29 गेदों में 30 रन बना कर खेल रहे थे. रस्सी वैन डेर ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और 46 गेदों में नाबाद 75* रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. अगर अय्यर इस खिलाड़ी के इस कैच में पकड़ लेते तो, मैच का परिणाम कुछ और भी हो सकता था.

अय्यर के कैच छोड़ने पर फूटा पत्रकार का गुस्सा

IND vs SA

रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (Rassie van der Dussen) के कैच छोड़ने पर फैंस श्रेयस अय्यर से काफी नाराज थे. वहीं मैच खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर को अफ्रीका के बल्लेबाज रस्सी वैन डेर ड्यूसेन से हाथ मिलाते हुए देखा गया और उस समय अय्यर हंस भी रहे थे. उनकी यह हरकत एक पत्रकार को रास नहीं आई और ट्वीट करते हुए लिखा कि,

उसने तुम्हें कैच छोड़ने पर धन्यवाद दिया है या 27 गेंदों में 36 रन बनाने के लिए थैंक्यू कहा है? तुम किस लिए इतना मुस्कुरा रहे हो. फिर क्या था, फैंस भी अय्यर की इस गलती को लेकर फैंस नाराज हो गए. उन्होंने भी मौके पर चौका लगाते हुए अय्यर की खिंचाई करना शुरू कर दिया. इस पत्रकार ने जैसे ही श्रेयस अय्यर की ईमानदारी पर सवाल उठाए तो, लोगों ने भी मजेदार ट्वीट करते हुए अय्यर पर निशाना साधना शुरू कर दिया. चलिए आपको कुछ ट्विट दिखाते हैं.

फैंस ने Shreyas Iyer पर निकाली भड़ास

https://twitter.com/sanchi2social/status/1535155934749954050

https://twitter.com/ankitsharma2603/status/1535189640570818560

https://twitter.com/ankitsharma2603/status/1535189640570818560

Tagged:

shreyas iyer ind vs sa 2022 Rassie van der Dussen
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर