IND vs SL सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, चोटिल हुआ ये खतरनाक स्पिनर

Published - 21 Jul 2024, 08:00 AM

IND vs SL सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, चोटिल हुआ ये खतरनाक स्पिनर

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच सीमीत ओवर कि सीरीज खेली जाने वाली है।सबसे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी। फिर अगस्त में वनडे सीरीज खेली जाएगी। लेकिन इन दोनों सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि एक खतरनाक स्पिनर चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गया है। वह जल्द ही श्रीलंका दौरे से वापसी करेगा। आइए आपको बताते हैं कौन है यह खिलाड़ी

IND vs SL मैच से पहले टीम इंडिया को झटका

  • मालूम हो भारत के पुरुष खिलाड़ी श्रीलंका (IND vs SL) दौरे पर सफेद गेंद कि सीरीज के लिए जाने वाले हैं ।
  • वहीं महिला भारतीय टीम इस समय श्रीलंका की मेजबानी में टी20 एशिया कप में खेल रही है।
  • हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शानदार शुरुआत की । उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच 7 विकेट से जीता। लेकिन इस मैच के बाद भारतीय टीम को जोरदार झटका लगा है।
  • क्योंकि ऑफस्पिनर श्रेयंका पाटिल चोटिल हो गई है, जिसके कारण वह एशिया कप से बाहर हो गई है।
  • उनकी उंगली में फ्रैक्चर के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। टीम इंडिया को अपना अगला मैच 21 जुलाई को यूएई टीम के खिलाफ खेलना है।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल हुईं श्रेयंका पाटिल

  • भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मैच होने से पहले महिला टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेली थी।
  • इस मैच में श्रेयंका पाटिल एक कैच लेते समय घायल हो गईं। श्रेयंका के बाएं हाथ की सबसे छोटी उंगली में फ्रैक्चर हो गया, लेकिन उन्होंने मैच में गेंदबाजी करना जारी रखा।
  • उन्होंने 3.2 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए। श्रेयंका की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 108 रनों पर ढेर कर दिया।

तनुजा कंवर ने कर दिया रिप्लेस

  • एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुताबिक श्रेयांका की जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है।
  • 26 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर को महिला टी20 एशिया कप के शेष भाग के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है।
  • वह श्रेयंका पाटिल की जगह लेंगी, जो पूरे महिला टी20 एशिया कप से बाहर हो गई हैं।
  • तनुजा महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स टीम का प्रतिनिधित्व करती हैं।
  • उन्होंने दूसरे सीज़न में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 10 विकेट लिए. इसके अलावा, वह ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए भारत ए महिला टीम की सदस्य हैं।

ये भी पढ़ें : चोर दरवाजे से इस खिलाड़ी की हुई टीम इंडिया में एंट्री, गौतम गंभीर से हो गई बड़ी गलती, चाहकर भी नहीं कर पाएंगे बाहर

Tagged:

IND vs SL Shreyanka Patil women asia cup 2024