SRH vs LSG: आईपीएल 2025 का 7वां मुकाबला राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs LSG) को 5 विकेट से हरा दिया। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जा रही हैदराबाद की पिच पर SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190/9 का स्कोर खड़ा किया था और 191 लक्ष्य का पीछा करते हुए LSG (SRH vs LSG) ने 16.1 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं।
मैच हारने के बाद बोले कमिंस
अपने ही गढ़ में लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबला गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने कहा कि
"इस बार का विकेट पिछले दिन (राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ) से अलग था। हम इस मैच में 200 से ऊपर का स्कोर बनाना चाहते थे, लेकिन हम वहां तक नहीं पहुंच सके, लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। पिछले दिन दुनिया का सबसे अच्छा विकेट था, आज शायद दूसरा सबसे अच्छा था। हर बार यह एक नया खेल होता है। हम जिस तरह से खेले उससे बहुत खुश हैं। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। कुछ चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं लेकिन हमने 190 तक पहुंचने के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। आप हमेशा उम्मीद करते हैं कि कोई एक खिलाड़ी पारी के अंत तक बल्लेबाजी करे जैसा कि ईशान ने उस दिन (राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक) किया था। लेकिन हम चूक गए। हमारे पास 8 नंबर तक बल्लेबाजी करने का मौका है, इसलिए हम किसी को 50-60 गेंदें खेलने के लिए नहीं कह रहे हैं, बस बाहर जाकर प्रभाव डालें। हम इसकी समीक्षा करेंगे, देखेंगे कि हम क्या बेहतर कर सकते थे। यह एक लंबी लीग है।"
ऐसी रही हैदराबाद की बल्लेबाजी
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले होम टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। इस मैच में SRH की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके दो शुरुआती विकेट महज 15 के स्कोर पर गिर गए थे। जहां अभिषेक शर्मा ने 6 गेंदों पर 6 रन बनाए तो पिछले मैच में शतक लगाने वाले ईशान किशन इस बार खाता तक नहीं खोल सके। दोनों को शार्दुल ठाकुर ने चलता किया। इसके बाद SRH (SRH vs LSG) के विकेट लगातार गिरते रहे और 128 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई थी।
ट्रेविस हेड ने खेली तूफानी पारी
ट्रेविस हेड ने सबसे अधिक 28 गेंदों पर 47 रन की तूफानी पारी खेली, तो अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों पर तेज तर्रार 36 रन बनाए। वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने चार गेंदों पर 18 रन का योगदान दिया। लेकिन इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहा। इसका नतीजा यह रहा कि SRH (SRH vs LSG) निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 190 रन ही बनाने में सफल रहा है।