रेप केस में जमानत पर छूटे गेंदबाज ने मचाया तहलका, तोड़ा राशिद खान का सबसे अनोखा रिकॉर्ड, रच डाला इतिहास

Published - 21 Apr 2023, 10:12 AM

रेप केस में जमानत पर छूटे Sandeep Lamichhane ने मचाया तहलका, तोड़ा राशिद खान का सबसे अनोखा रिकॉर्ड

Sandeep Lamichhane: नेपाल के करिश्माई स्पिनर संदीप लामिछाने ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. पिछले कुछ समय से विवादों में रहे संदीप ने वनडे क्रिकेट में जो कारनामा किया है उसके बलबूते उन्होंने वनडे क्रिकेट खेले कई महान गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है. संदीप ने ये उपलब्धि ओमान के खिलाफ हासिल की है. आईए बताते है कि संदीप (Sandeep Lamichhane) के नाम वनडे क्रिकेट का कौन सा बड़ा रिक़ॉर्ड दर्ज हो गया है.

सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

नेपाल के त्रिभुवन यूनिवर्सीटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में ओमान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में संदीप (Sandeep Lamichhane) ने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. संदीप वनडे क्रिकेट में सबसे तेज गति से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. संदीप ने अपने 42 वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की है और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से ओमान के खिलाफ नेपाल की स्थिति मजबूत कर दी है.

राशिद खान का रिकॉर्ड तोड़ा

संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) ने वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में राशिद खान को पीछे छोड़ा है. राशिद खान ने 44 मैच में 100 विकेट लिए थे. अब उनका स्थान इस लिस्ट में दूसरा हो गया है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मिचेल स्टार्क हैं जिन्होंने 52 मैचों में 100 विकेट लिए. चौथे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सकलैन मुश्ताक हैं जिन्होंने ये कारनामा सिर्फ 53 मैचों में किया था. 5 वें स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड हैं जिन्होंने 54 मैचों में 100 विकेट लिए थे.

IPL भी खेल चुके हैं लामिछाने

22 साल के संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) IPL में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल चुके हैं. संदीप ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले 9 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं. 2020 तक IPL के साथ साथ दुनियाभर की प्रतिष्ठित टी 20 लीग में संदीप लामिछाने खेलते थे. इसके अलावा संदीप ने नेपाल के लिए 42 वनडे मैचों में 100 विकेट लेने के अलावा 44 टी 20 मैचों में 85 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें- “हर रात मैं आपको…”, धनाश्री से मिला धोखा, तो विदेशी को दिल दे बैठे युजवेन्द्र चहल, घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

rashid khan Sandeep Lamichhane ODI Cricket