वेस्टइंडीज को अपने इशारों पर नचाने वाले का रोहित शर्मा ने किया करियर बर्बाद, 29 साल की उम्र में लेगा संन्यास!
Published - 05 Jul 2023, 10:03 AM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में टीम इंडिया के तीनों प्रारूपों में कप्तान है. विराट कोहली (Virat Kohli) के कैप्टेंसी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा का भारतीय टीम का नया उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया. लेकिन जब किसी भी टीम का कप्तान चेंज होता है तो पूरी टीम एक बदलाव के दौर से गुजरती है.
वहीं वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया. जिसमें एक धुरंधर खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया. ऐसा माना जा रहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में इस खिलाड़ी को अब कभी मौका नहीं मिल पाएगा. जिसकी से इस खिलाड़ी करियर बर्बाद होने की कगार पर खड़ा है.
Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी का करियर किया बर्बाद
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Rohit-Sharma-24-1024x577.jpg)
जिन्होंने विराट की कैप्टेंसी में साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया. उसके बाद हनुमा विहारी ने अपना आखिरी मैच टीम इंडिया के लिए साल 2022 में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेला था. रोहित शर्मा को कोरोना हो गया था. जिसकी वजह बुमराह को रिशेड्यूल 5वें टेस्ट में कप्तान बनाया गया था. लेकिन उसके बाद से 29 साल के हनुमा रोहित की कप्तानी में वापसी करने के लिए तरस गए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ है शानदार औसत
वेस्टइंडीज के खिलाफ हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. जबकि उनका इस टीम के खिलाफ अपने करियर का सबसे शानदार औसत रहा है. हनुमा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 4 पारियों में 96.33 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 289 रन बनाए हैं. जिसमें 111 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी.
ऐसा रहा Hanuma Vihari का करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Hanuma-Vihari-1024x683.jpg)
टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते रहते हैं. जहां उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. हनुमा विहारी घरेलू क्रिकेट में राज्य टीम आंधप्रदेश के लिए खेलते हैं.
उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 113 मैच खेले है. जिसमें 8 हाजार से ज्यादा रन बनाए हैं. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 विकेट भी ले चुके हैं
साल 2018 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले 29 साल के हनुमा विहारी ने अभी तक अपने करियर में 16 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 839 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 5 अर्धशतकों भी जमाए हैं.
यह भी पढ़े: ऋषभ पंत से भी भयानक एक्सीडेंट का शिकार हुआ भारतीय स्टार क्रिकेटर, कार के उड़ गए परखच्चे, हालत नाजुक