जय शाह के जाते ही फैसला! रोहित शर्मा की उल्टी गिनती शुरू, इस दिन आखिरी बार पहन सकते हैं भारत की जर्सी

Published - 07 Dec 2024, 06:36 AM

Rohit Sharma,  Jay Shah,  bcci

Jay Shah: जय शाह ICC के चेयरमैन बन गए हैं। उन्होंने 1 दिसंबर को यह पद संभाला था। ICC के चेयरमैन बनने के बाद उन्हें अपनी बाकी सारी जिम्मेदारियां छोड़नी पड़ीं। वे BCCI सचिव के साथ-साथ एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी थे। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल में पद संभालने के बाद उन्हें ये दोनों जिम्मेदारियां छोड़नी पड़ीं। BCCI सचिव की जिम्मेदारी छोड़ने से रोहित शर्मा को भी नुकसान हुआ। अब हर कोई सोचेगा, शाह के सचिव पद छोड़ने से रोहित को क्या नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं

Jay Shah के जाते ही रोहित शर्मा बड़ी मुश्किल में

 Jay Shah, Rohit sharma, jaspreet bumrah , wtc final 2025

यह तो सभी जानते हैं कि जय शाह (Jay Shah) रोहित शर्मा को काफी पसंद करते हैं। इसके उदाहरण कई बार देखने को मिल चुके हैं। उन्होंने कई मौकों पर रोहित का खुलकर समर्थन किया है। उदाहरण के लिए, जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था। उसके कुछ समय बाद ही शाह ने एक वीडियो के जरिए साफ तौर पर घोषणा कर दी थी। वे आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की अगुआई रोहित ही करेंगे.

जय शाह ने रोहित का समर्थन किया

लेकिन अब जब जय शाह (Jay Shah) आईसीसी के चेयरमैन बन गए हैं, तो उनके लिए बीसीसीआई के आंतरिक फैसलों में औपचारिक रूप से दखल देना संभव नहीं है। ऐसे में अगर रोहित कभी कप्तान के तौर पर खराब प्रदर्शन करते हैं या उनकी कप्तानी में भारत खराब खेलता है, तो इस बात की पूरी संभावना है कि बीसीसीआई नया सचिव अब उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

हालांकि, इन सब बातों पर चर्चा करना अभी जल्दबाजी होगी। लेकिन यह सच है कि शाह के सचिव न होने की वजह से रोहित को शायद ही समर्थन मिले। क्योंकि उनके हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके करियर की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

रोहित का प्रदर्शन बेहद खराब

अगर रोहित शर्मा के हालिया प्रदर्शन की बात करें, तो यह बेहद खराब है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने उतरे और 3 रन बनाकर आउट हो गए। उनके प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला है। शर्मा ने 11 टेस्ट पारियों में 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11 और 3 रन बनाए हैं। अगर यही हाल रहा तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है।


ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान को हल्के में लेकर चुनी गई भारत की सबसे कमजोर टीम, प्रभसिमरन-वेंकटेश अय्यर को मौका, 22 साल का युवा कप्तान

Tagged:

Rohit Sharma bcci jay shah