New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/02/05KQ1mrjwGhuqqV2H9by.jpg)
''बड़ी टीमों के खिलाफ हो जाता है फुस्स'' , Rohit Sharma ने गलत शॉट्स खेलकर 15 रनों पर गंवाया विकेट, फैेंस ने X पर दिए कुछ ऐसे रिक्शन Photograph: (Google Image)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
''बड़ी टीमों के खिलाफ हो जाता है फुस्स'' , Rohit Sharma ने गलत शॉट्स खेलकर 15 रनों पर गंवाया विकेट, फैेंस ने X पर दिए कुछ ऐसे रिक्शन Photograph: (Google Image)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म पर लंबे समय से सवालिया-निशाल बने हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली थी. जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरू हो गए थे कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में आक्रामक अंदाज में रन बनाएंगे. लेकिन, स्थिति त्यों की ज्यों बनी हुई है. हिटमैन चैंपियंस ट्रॉफी में 3 मुकाबले खेले चुके हैं. लेकिन, एक अर्धशतक तक नहीं जमा चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर इंटेट दिखाने के चक्कर में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित की इस निराशाजनक पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.
दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का 12 मुकाबाला खेला जा रहा है. कीवी कप्तान मिचेल सेंटर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. भारत को इस मुकाबले में बेहद निराशाजनक शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को धैर्य दिखाना चाहिए था. लेकिन, पारी के 5वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे.
दरअसल हुआ कुछ यूं था कि काइल जेमीसन का ओवर था. बैक ऑफ़ लेंथ गेंद थी. जिस पर हिटमैन मिड विकेट के फ़ील्डर के ऊपर से बड़ा प्राहर करना चाहते थे. लेकिन,रोहित ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए और विल यंग ने एक आसान सा कैच लपक लिया.
रोहित शर्मा को 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा. उनके बल्ले से इस दौरान 1 छक्का और 1 चौका देखने को मिला. मगर, रोहित के बड़ी पारी नहीं खेल सके. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 41 और पाकिस्तान के विरूद्ध 20 रन ही बना सके थे. रोहित का फ्लॉप शॉ देखने के बादग एक्स पर फैंस ने जमकर भड़ास निकाली.
Vadapav out
— General Knowledge (@Knowledge1176) March 2, 2025
Chituya batter..
— Ankit (@cricholic90) March 2, 2025
Intent bolo G mai rakh le apne 🤦♂️😭
— Shamsi ( MSH) (@ShamsiHaidri) March 2, 2025
Badi team aagayi sab expose hona shuru ho gaye
— Hitman (@hitman_6066) March 2, 2025
Pull Shot ka चोदा 🤪.
— Siddhesh (@siddheshdharma1) March 2, 2025
Chronology samjh rahe ho😂😂#INDvsNZ #ViratKohli𓃵 #RohitSharma𓃵 #ShubmanGill pic.twitter.com/mruXEjPh06
— Arjun Kumar (@ikumararjun1) March 2, 2025
NZ Bowlers after seeing indian Batting line up in ICC tournaments #INDvsNZ #ViratKohli𓃵 #RohitSharma𓃵 "Glenn Phillips" pic.twitter.com/PASCRASptX
— 🖤⃝ 𝐑αVΔᑎ😂🖤 (@RavanDJ1210) March 2, 2025
Ye 13 saal me ek bar jeetna to bnta hai y nhi 😃😃.#RohitSharma𓃵 #IndVsNZ@vicharabhio ? https://t.co/KRAzCDOEAv
— #Jaat #SunnyDeol #BobbyDeol #Dharam #Border2 (@LegendDeols) March 2, 2025
Australia se nahi khelna kya?
— Boundary Breaker (@CricToPolitics) March 2, 2025