रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 1 छक्का जड़कर रचा इतिहास, इस खास मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ पीछे

Published - 12 Sep 2023, 03:30 PM

Rohit Sharma ने श्रीलंका के खिलाफ 1 छक्का जड़कर रचा इतिहास, इस खास मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ पीछ...
Rohit Sharma: एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उनके बल्ले से बैक टू बैक 2 अर्धशतक देखने को मिले हैं. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. वहीं श्रीलंका के खिलाफ हिटमैन का बल्ला जमकर गरजा. रोहित ने इस मैच में छक्का लगाते ही इतिहास रच दिया. उन्होंने खास उपब्धि हासिल करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.

Rohit Sharma ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ पीछे

Rohit Sharma
Rohit Sharma

इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका के खिलाफ 48 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. हिटमैन ने अपनी पारी के दौरान 52 रन बनाते ही बतौर सलामी बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं.

इसी के साथ रोहित ने क्रिकेट भगवान सचिन तेदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ दिया. रोहित 10 हजार रनों का आकंड़ा 241 पारी में हासिल किया. जबकि सचिन इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए 259 पारियों का सहारा लिया. जबकि विराट कोहली ने सिर्फ 205 पारियों में ही यह मुकाम हासिल कर लिया.

रोहित शर्मा ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों की विस्ट में विराट कोहली का नाम है. जिन्होने इस आकंड़े को छूने के लिए 205 पारियों का सहारा लिया. जबकि ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.टमैन ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। रोहित ने यह मुकाम अपनी 241वीं पारी में हासिल किया है. रोहित इस आकंड़े को और भी कम पारियों में हासिल कर सकते थे. लेकिन उन्हें कई मैच में खराब इंजरी की वजह से बाहर बैठना पड़ा.

यह भी पढ़े: VIDEO: उपकप्तानी में घमंड में हार्दिक ने कर डाली बेशर्मी की हदें पार, ईशान किशन को LIVE मैच में लगाई फटकार

Tagged:

Rohit Sharma asia cup 2023 sachin tendulkar IND vs SL 2023