रॉबिन उथप्पा ने एमएस धोनी के खिलाफ उठाई आवाज, बोले- 'ये सिर्फ तुक्के से ही हुआ है मैनें भी विकेटकीपिंग की है...'

Published - 15 Apr 2025, 07:35 AM

Robin Uthappa called MS Dhoni abdul samad run out just a fluke

MS Dhoni: लगातार पांच हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में एमएस धोनी का योगदान काफी अहम रहा। उन्होंने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी हो, कप्तानी हो या फील्डिंग, उन्होंने हर चीज में अच्छा प्रदर्शन किया। इतने अच्छे खेल के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। इस दौरान मैच में कमेंट्री कर रहे रॉबिन उथप्पा ने धोनी को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया। अब आपको बताते हैं कि यह बयान क्या है...?

रॉबिन उथप्पा ने MS Dhoni को लेकर दिया अजीबो-गरीब बयान

Robin Uthappa के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट
Robin Uthappa के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

दरअसल, एलएसजी की बल्लेबाजी के दौरान एमएस धोनी ने अब्दुल समद (Abdul Samad) को रन आउट कर दिया। धोनी ने इस दौरान बेहद अलग अंदाज में अब्दुल को रन आउट किया। उनके इस तरह रन आउट करते देख हर कोई उनकी तारीफ करने लगा। लेकिन कमेंट्री कर रहे रॉबिन उथप्पा ने इसे महज एक संयोग बताया। उन्होंने कहा कि वह भी विकेटकीपर हैं। ऐसा कभी-2 हो सकता है। पूरी घटना नीचे दिए गए वीडियो में देखी जा सकती है

MS Dhoni ने किया था समद को रन आउट

वीडियो में अब्दुल समद को रन लेने के लिए नॉन-स्ट्राइकर एंड की ओर भागते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने पहले शॉट मारा, वह सही बल्ले से नहीं जुड़ा और एमएस धोनी ने फील्डिंग करते हुए उसे पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर सामान्य तरीके से उसे हवा में उठाया। लेकिन गेंद विकेट पर लगी और अब्दुल समद रन आउट हो गए। इस पूरी घटना को देखकर हरभजन सिंह और सबा करीम तारीफ करने लगे। लेकिन उथप्पा ने कहा, 'विकेट के पीछे से धोनी का यह रन आउट एक संयोग है। मैंने भी ग्लव्स पहने हैं और विकेटकीपिंग की है। इस तरह की चीजें संयोग से होती हैं।'

MS Dhoni ने 26 रनों की खेली नाबाद मैच जिताऊ पारी

एमएस धोनी के रन आउट को देखकर हर कोई हैरान था। लेकिन माही के प्रशंसकों का मानना ​​है कि जब तक धोनी हैं, कुछ भी हो सकता है। इसके अलावा अगर विकेटकीपर बल्लेबाज की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 11 गेंदों पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया।

ये भी पढिए: शार्दुल ठाकुर ने कमेंटेटर्स की लगाई जमकर क्लास, बोले- 'स्टूडियो में बैठकर बोलना अच्छा लगता है लेकिन ये नहीं पता कैसे खेला..'

Tagged:

MS Dhoni robin uthappa IPL 2025 abdul samad LSG vs CSK