Shardul Thakur: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कमेंटेटर्स को करारा जवाब दिया है। क्रिकेट में आए बदलावों के साथ अपनी गेंदबाजी शैली में बदलाव न करने को लेकर उनकी आलोचना करने वालों को शार्दुल ने आखिरकार कड़े शब्दों में प्रहार किया है। 33 वर्षीय शार्दुल ने आईपीएल में कमेंटेटर्स पर निशाना साधा है। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब उन्होंने क्या कहा चलिए आइए आपको यह बताए
Shardul Thakur का कमेंटेटर पर फूटा गुस्सा
दरअसल, शनिवार 12 अप्रैल को लखनऊ की टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच जीता था। इसमें शार्दुल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए, उन्होंने शरफान रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया को आउट किया। इतना ही नहीं, वह पूरी लीग में लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 6 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। शानदार प्रदर्शन के बाद तेज गेंदबाज का गुस्सा उन कमेंटेटरों पर फूट पड़ा जो उनकी आलोचना करते हैं। उन्होंने कहा है कि कमेंटेटरों को पहले अपने आंकड़े देखने चाहिए और फिर प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
"कमेंट्री में हमें काफी आलोचना मिलती है"-Shardul Thakur
शार्दुल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
"मुझे हमेशा लगता है कि एक गेंदबाजी इकाई के तौर पर हमने पूरे सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। अक्सर कमेंट्री में हमें काफी आलोचना मिलती है, वे गेंदबाजों के बारे में कठोर बातें कहते हैं, लेकिन हमें यह समझना होगा कि क्रिकेट अब उस दिशा में बढ़ रहा है जहां 200 से अधिक रन बनाना आम बात हो गई है।"
पत्रकारों से बात करते हुए शार्दुल ने कहा,
"स्टूडियो में बैठकर किसी की गेंदबाजी के बारे में बात करना आसान है। लेकिन उन्हें मैदान पर स्थिति का पता नहीं होता। मुझे लगता है कि उन्हें पहले अपने प्रदर्शन के आंकड़े देखने चाहिए।"
Shardul Thakur ने अच्छा प्रदर्शन किया
गौरतलब है कि पिछले साल हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। लेकिन तेज गेंदबाज मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया। इसके बाद शार्दुल ने अब तक के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
शार्दुल ठाकुर ने कमेंटेटर्स की लगाई जमकर क्लास, बोले- 'स्टूडियो में बैठकर बोलना अच्छा लगता है लेकिन ये नहीं पता कैसे खेला..'
Published - 15 Apr 2025, 06:16 AM
Table of Contents
Shardul Thakur: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कमेंटेटर्स को करारा जवाब दिया है। क्रिकेट में आए बदलावों के साथ अपनी गेंदबाजी शैली में बदलाव न करने को लेकर उनकी आलोचना करने वालों को शार्दुल ने आखिरकार कड़े शब्दों में प्रहार किया है। 33 वर्षीय शार्दुल ने आईपीएल में कमेंटेटर्स पर निशाना साधा है। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब उन्होंने क्या कहा चलिए आइए आपको यह बताए
Shardul Thakur का कमेंटेटर पर फूटा गुस्सा
दरअसल, शनिवार 12 अप्रैल को लखनऊ की टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच जीता था। इसमें शार्दुल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए, उन्होंने शरफान रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया को आउट किया। इतना ही नहीं, वह पूरी लीग में लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 6 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। शानदार प्रदर्शन के बाद तेज गेंदबाज का गुस्सा उन कमेंटेटरों पर फूट पड़ा जो उनकी आलोचना करते हैं। उन्होंने कहा है कि कमेंटेटरों को पहले अपने आंकड़े देखने चाहिए और फिर प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
"कमेंट्री में हमें काफी आलोचना मिलती है"-Shardul Thakur
शार्दुल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
पत्रकारों से बात करते हुए शार्दुल ने कहा,
Shardul Thakur ने अच्छा प्रदर्शन किया
गौरतलब है कि पिछले साल हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। लेकिन तेज गेंदबाज मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया। इसके बाद शार्दुल ने अब तक के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
ये भी पढिए : यशस्वी जायसवाल के लिए मुसीबत बना शुभमन गिल का दोस्त, गंभीर चाहकर भी राजस्थान के बल्लेबाज को नहीं दे पाएंगे टीम इंडिया में मौका
Tagged:
lucknow super giants Shardul Thakur Gujarat Titans IPL 2025 LSG vs CSKऑथर के बारे में
मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर