यशस्वी जायसवाल के लिए मुसीबत बना शुभमन गिल का दोस्त, गंभीर चाहकर भी राजस्थान के बल्लेबाज को नहीं दे पाएंगे टीम इंडिया में मौका

Published - 14 Apr 2025, 01:45 PM

Abhishek Sharma became a problem for Yashasvi Jaiswal in team india t20

Yashasvi Jaiswal : आईपीएल 2025 में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। वह औसत खेल दिखा रहे हैं, जिससे उनके लिए टीम इंडिया में टी20 के दरवाजे बंद हो सकते हैं। एक तरफ वह औसत खेल दिखा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल का दोस्त आईपीएल में तूफानी खेल दिखाकर भारतीय टीम में अपने पैर और मजबूत कर रहा है। यही वजह है कि यह खिलाड़ी जायसवाल के लिए मुसीबत बन गया है। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं...

Yashasvi Jaiswal के लिए मुसीबत बना यह बल्लेबाज

Yuvraj Singh speaking abhishek sharma celebration (1)

मालूम हो कि यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में बल्ले से 6 मैचों में 138 की स्ट्राइक रेट और 30 की औसत से 182 रन बनाए। बता दें कि जायसवाल को पहले से ही टी20 सीरीज के लिए कम मौके मिल रहे हैं। इसके अलावा आईपीएल में उनका खराब प्रदर्शन उनके लिए टी20 के दरवाजे पूरी तरह से बंद कर देगा। क्योंकि जहां वो खराब खेल रहे हैं, वहीं अभिषेक शर्मा अपने बल्ले से कहर बरपा रहे हैं। मालूम हो कि अभिषेक टी20 में अपनी जगह पहले ही बना चुके हैं और अच्छा खेल रहे हैं।

अभिषेक शर्मा ने Yashasvi Jaiswal के लिए मुसीबत खड़ी कर दी

इसके बाद आईपीएल के मौजूदा सीजन में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन देखने को मिला है। वो काफी शानदार हैं। उन्होंने हाल ही में पंजाब किंग्स के खिलाफ 56 गेंदों में 141 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनका इंटेंट कमाल का था, जो उन्हें टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए रखने में मदद कर सकता है। बेशक उनके बल्ले से नियमित रन नहीं निकले हैं। लेकिन जब निकले तो देखकर हर कोई दंग रह गया। यही एक वजह है कि वो टी20 के लिए टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल के लिए खतरा हैं।

ऐसा है दोनों बल्लेबाजों का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)दोनों के टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो जायसवाल ने भारत के लिए अब तक 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 723 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक भी लगाया है। अभिषेक की बात करें तो उन्होंने 17 मैचों में बल्ले से 33 की औसत और 193 की स्ट्राइक रेट के साथ 535 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक भी लगाए हैं।

ये भी पढिए : ''हमारे लिए ये एक समस्या है...'' जीत के बाद भी शुभमन गिल ने दिया ऐसा बयान, सुनकर लोगों के खड़े हो गए कान

Tagged:

abhishek sharma yashasvi jaiswal team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.