रियान पराग ने उठाया बड़ा कदम, तीसरे T20 से बाहर होते ही किया क्रिकेट छोड़ने का फैसला! पकड़ ली दूसरी नौकरी

Published - 11 Jul 2024, 10:00 AM

Riyan Parag ने उठाया बड़ा कदम, तीसरे T20 से बाहर होते ही किया क्रिकेट छोड़ने का फैसला! पकड़ ली दूसरी नौ...

रियान पराग (Riyan Parag) अपने खेल से ज्यादा व्यवहार को लेकर चर्चा में रहते हैं, कभी उनके बयान तो कभी सोशल मीडिया पर उनकी गतिविधि आलोचकों को बोलने का मौका देती है। इन सबके बावजूद उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन के चलते उन्हें जगह दी गई। लेकिन शायद शुरू होने से पहले ही उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर समाप्ति की ओर बढ़ चुका है। ऐसे में उन्होंने कथित रूप से दूसरी नौकरी का इंतजाम भी कर लिया है।

Riyan Parag रहे फ्लॉप

  • जिम्बाब्वे दौरे पर रियान पराग (Riyan Parag) को डेब्यू करने का मौका मिला, 5 मैचों की टी20 सीरीज में अबतक 3 मैच खेले जा चुके हैं। शुरुआती 2 मैच में पराग को भी खेलने का मौका मिला।
  • हालांकि वो छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए हैं, ये भी सच है कि उन्हें उम्मीद के मुताबिक अवसर नहीं मिले हैं। पहले मैच में सिर्फ 2 रन बनाकर पराग आउट हुए तो गेंदबाजी में उनका नंबर नहीं आया।
  • दूसरे मैच में 1 ओवर डालने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 5 रन दिए। लेकिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। इसके बाद उनका टीम इंडिया में निकट भविष्य मुश्किल में नजर आ रहा है।
  • इस बीच रियान पराग ने अपने आप को दूसरी नौकरी से जोड़ लिया है।

रियान पराग ने उठाया कदम

  • दरअसल, रियान पराग (Riyan Parag) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के बायो में क्रिमिनल वकील लिखा हुआ है।
  • इससे पहले उन्होंने ऐसा नहीं लिखा हुआ था। ऐसे में सभी हैरान है कि आखिर पराग क्रिकेटर से वकील कैसे बन गए। उनके इतिहास में वकालत का कोई साक्ष्य नहीं है।
  • ऐसे में अब उन्होंने क्यों क्रिमिनल वकील खुद को बताया है कहना मुश्किल है। बहरहाल सोशल मीडिया का दौर है अक्सर बड़ी हस्ती प्रमोशन के लिहाज से भी ऐसे कारनामे करते रहते हैं।
  • उनके अपने आप को वकील बताने की क्या मंशा है ये तो भविष्य में ही पता लगेगा।

Image

विवादों से नाता

  • रियान पराग (Riyan Parag) उन खिलाड़ियों में से है जिन्हें फैंस और आलोचक हमेशा टेड़ी निगाहों से देखते हैं।
  • मैदान से अंदर बाहर उनकी गतिविधि पर हमेशा से बवाल कटता हुआ आया है। हाल ही में उन्होंने कह दिया था कि उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं हुआ है तो उन्हें टूर्नामेंट देखने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
  • इससे पहले अनन्या पांडे और सारा अली खान के बारे में आपत्तिजनक सर्च को लेकर भी रियान घेरे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें - लाइव मैच में आपस में ही भिड़ गए युसूफ पठान और इरफान पठान, एक-दूसरे दी गंदी-गंदी गाली, VIDEO वायरल

Tagged:

team india Riyan Parag
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.