RCB vs PBKS: आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया है। इस मैच की शुरुआत से पहले बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था, जिसे बखूबी स्वीकार करते हुए पंजाब ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन बोर्ड पर लगा दिए थे।
लिहाजा बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 210 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसका पीछा करते हुए ये टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाने के बाद सिर्फ 155 बनाने में कामयाब हुई और पंजाब किंग्स ने 54 रनों के बड़े मार्जिन से जीत अपने नाम की है।
बेयरस्टो-लिविंगस्टोन ने खेली अर्धशतकीय परियां
RCB vs PBKS मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी आई पंजाब किंग्स को इस मैच में धाकड़ शुरुआत की दरकार थी। जिसे पूरा करते हुए जॉनी बेयरस्टो ने पहले ही ओवर से आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। आलम ये था कि पंजाब ने पावरप्ले के 6 ओवर में ही 83 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था। हालांकि इस बीच शिखर धवन(21) 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए थे।
नंबर-3 पर आए भानुका राजपक्षे जल्दी पवेलियन लौटे। इसके बाद लिविंगस्टोन ने बेयरस्टो के साथ साझेदारी करते हुए पारी को आगे बढ़ाया लेकिन101 के संयुक्त स्कोर पर जॉनी 29 गेंदों में 66 रनों का योगदान देते हुए आउट हुए। इसके बाद इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे लियाम लिविंगस्टोन ने भी अपने हाथ खोलते हुए सिर्फ 41 गेंदों में 70 रन बना डाले। हालांकि दूसरे छोर पर विकेट गिर रहे थे इसके बावजूद पंजाब 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए।
साझेदारी बनाने में नाकाम रहे RCB के बल्लेबाज
इसके बाद 210 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने बैंगलोर की सलामी जोड़ी फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने एक संभली शुरुआत की। विराट कोहली(20) शुरुआती कुछ गेंदों में शानदार लय में नजर आ रहे थे। लेकिन चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर वे कगीसो रबाडा का शिकार हो गए। उनका विकेट गिरने के अगले ही ओवर में कप्तान फाफ डुप्लेसिस(10) भी पवेलियन की राह पकड़ते नजर आए। इसके बाद महिपाल लोमरोर ने रन गति बढ़ाने के लिए हवाई शॉट खेले लेकिन अपनी पारी की तीसरी बॉल पर ही आउट हो गए ।
40 रन के संयुक्त स्कोर पर बैंगलोर के 3 बल्लेबाज अपना विकेट गंवा बैठे थे, इस मुश्किल परिस्थिति से टीम को निकालने के लिए रजत पाटीदार(26) और ग्लेन मैक्सवेल(35) ने 64 रनों की साझेदारी की। लेकिन 11वें ओवर में रजत के आउट होने के बाद विकेटों का पतन दोबारा शुरू हो गया। इस बीच दिनेश कार्तिक(11) और शाहबाज अहमद(9) भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और आरसीबी सिर 155 रन ही बना पाई।
PBKS ने शानदार गेंदबाजी से 54 रनों जीता मैच
इसके साथ ही अब बात की जाए पंजाब किंग्स के खेमे की ओर से की गई गेंदबाजी की तो, वैसे तो गेंदबाजों के पास 210 रनों के बड़े लक्ष्य को बचाना ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाला था। लेकिन पिच के मद्देनजर रनों पर रोक लगाना चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिस पर खरा उतरते हुए पंजाब के गेंदबाजी क्रम ने शानदार मुजायरा किया।
इस दौरान सबसे सराहनीय प्रदर्शन कगीसो राबाडा का रहा जिन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए, उनका साथ देने के लिए ऋषि धवन ने भी 2 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा हरप्रीत ब्रार और राहुल चाहर को 1-1 विकेट मिला। इसके कारण पंजाब किंग्स बैंगलोर को 155 रनों तक सीमित रखने में कामयाब हुई।