माइकल वॉन ने भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन का रवि शास्त्री को दिया श्रेय
Published - 18 Jan 2021, 09:06 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां, टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 1-1 से बराबरी के बाद सिडनी टेस्ट को ऐतिहासिक रूप से ड्रॉ कराने के बाद अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस बीच माइकल वॉन ने भारतीय क्रिकेट टीम की इस शानदार प्रदर्शन के लिए क्रेडिट मुख्य कोच रवि शास्त्री को देते हुए पोस्ट शेयर किया है।
माइकल वॉन ने की रवि शास्त्री की तारीफ
Really enjoy the way @RaviShastriOfc manages this Indian team ... He deserves a lot of credit for making them believe they could compete once @imVkohli had gone home ... !! #AUSvIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 17, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए मुकाबलों में कमाल का प्रदर्शन किया है। जिसके लिए विश्व क्रिकेट में टीम की काफी तारीफ हो रही है। अब इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत की इस सफलता का श्रेय कोच रवि शास्त्री को दिया है। उनका मानना है कि जिस तरह से रवि शास्त्री टीम को मैनेज कर रहे हैं उसके लिए उन्हें श्रेय मिला है।
वॉन ने ट्वीट में लिखा-
''रवि शास्त्री जिस तरह भारतीय टीम को मैनेज कर रहे हैं, उसे देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। वह इस बात के लिए बहुत सारे श्रेय के हकदार है, कि उन्होंने टीम को यकीन दिलाया कि विराट कोहली के जाने के बाद भी वह मुकाबला कर सकते हैं।''
भारत के लिए अब तक बेहतरीन रहा ऑस्ट्रेलिया दौरा
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम लगातार अच्छा खेल दिखा रही है। यदि आप आंकड़ों पर ध्यान दें, तो दोनों ही टीमों के पास 1-1 अंक है और तीसरे मैच को भारत ने जिस तरह ड्रॉ कराया, वह किसी बड़ी जीत से कम नहीं था।
भारत के अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ी भी कमाल का खेल दिखा रहे हैं। चौथे व आखिरी टेस्ट मैच में युवा खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर 62 व शार्दुल ठाकुर 67 ने जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे यकीनन भारतीय खेमा बेहद खुश होगा। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा की भारत किस रणनीति के साथ चौथे मैच की दूसरी पारी में मैदान पर उतरेगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास 300 से अधिक रनों की बढ़त है।
पांच खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के तमाम खिलाड़ी चोटिल हुए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ टेस्ट सीरीज में 5 युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, वॉशिगंटन सुंदर, टी नटराजन ने इस टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया है और ये कहना गलत नहीं होगा की पांचों ही खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत को साबित करते हुए भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।