IPL 2025 के 15 मैचों में मिले 9 विकेट, तो Rashid Khan ने क्रिकेट से बना ली दूरी, अब करेंगे ये काम

Published - 12 Jun 2025, 06:14 PM | Updated - 12 Jun 2025, 06:16 PM

Rashid Khan और उमरजई ने फ्रेंचाइजी को दिया धोखा, मुंबई से खेलने किया मना तो वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Rashid Khan और उमरजई ने फ्रेंचाइजी को दिया धोखा, मुंबई से खेलने किया मना तो वजह जानकार रह जाएंगे दंग

Rashid Khan: अफानिस्तान के स्टार ऑल राउंडर राशिद खान (Rashid Khan) शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस से खेले. हालांकि जीटी मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ एलिमिनेटर में हार गई थी. वहीं ये राशिद का सबसे खराब IPL सीज़न था क्योंकि उन्होंने 9.34 की इकॉनमी रेट और 57.11 की औसत से सिर्फ़ 9 विकेट लिए थे. अब राशिद और हमवतन साथी अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

Rashid Khan ने क्रिकेट से लिया ब्रेक

Rashid Khan ने उमरजई मुंबई की टीम नहीं होंगे हिस्सा
Rashid Khan ने उमरजई मुंबई की टीम नहीं होंगे हिस्सा

इंडियन प्रीमियम लीग 2025 का फाइनल मैच 3 जून को पंजाब और आरसीबी के बीच खेला गया, इस मुकाबले में 18 सालों के बाद आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो गया. वहीं अब अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग 2025 (MLC) का स्टेज पूरी तरह सज चुका है.

13 जुलाई से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइज वाली टीम एमआई न्यू यॉर्क को दोहरा झटका लगा. उनकी टीम के दो धाकड़ खिलाड़ी राशिद खान और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई अपना नाम वापस ले लिया है.

इस वजह से अपना नाम लिया वापस

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के 2025 संस्करण से अनुपस्थित रहेंगे, ESPNcricinfo की खबर के मुताबिक MI न्यूयॉर्क (MI New York) के लिए खेलने वाले राशिद और ओमरजाई ने ब्रेक लेने के लिए टूर्नामेंट से बाहर होने का विकल्प चुना है.

अब ये दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे. वहीं दूसरी ओर ऐसा माना जा रहा है कि दो अन्य अफगानिस्तानी खिलाड़ी गुलबदीन नैब और फजलहक फारूकी, जो ओरकास के लिए खेलते हैं. जो एमएलसी में खेलने के लिए वीजा का इंतजार कर रहे हैं.

एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) का पूरा स्क्वाड यहां देखे

निकोलस पूरन (कप्तान), किरोन पोलार्ड, ट्रेंट बाउल्ट, राशिद खान*, मोनांक पटेल, नोस्थुश केनजिगे, हीथ रिचर्ड्स, एहसान आदिल, सनी पटेल, रुशिल उगरकर, जॉर्ज लिंडे, क्विंटन डी कॉक, माइकल ब्रेसवेल, नवीन-उल-हक, अजमतुल्लाह उमरजई*, कुंवरजीत सिंह, शरद लुंबा, अग्नि चोपड़ा, तजिंदर सिंह.

MLC 2025 शेड्यूल

MLC 2025 शेड्यूल
तारीखमैचसमयस्थान
जून 13, शुक्रवारसैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स बनाम वाशिंगटन फ्रीडम6:30 AMओकलैंड कोलिज़ीयम
जून 14, शनिवारएमआई न्यूयॉर्क बनाम टेक्सास सुपर किंग्स6:30 AMओकलैंड कोलिज़ीयम
जून 15, रविवारसैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स बनाम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स2:30 AMओकलैंड कोलिज़ीयम
जून 15, रविवारसिएटल ओर्कास बनाम वाशिंगटन फ्रीडम6:30 AMओकलैंड कोलिज़ीयम
जून 16, सोमवारलॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स बनाम टेक्सास सुपर किंग्स2:30 AMओकलैंड कोलिज़ीयम
जून 16, सोमवारसैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स बनाम एमआई न्यूयॉर्क6:30 AMओकलैंड कोलिज़ीयम
जून 17, मंगलवारटेक्सास सुपर किंग्स बनाम सिएटल ओर्कास6:30 AMओकलैंड कोलिज़ीयम
जून 18, बुधवारवाशिंगटन फ्रीडम बनाम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स6:30 AMओकलैंड कोलिज़ीयम
जून 19, गुरुवारएमआई न्यूयॉर्क बनाम सिएटल ओर्कास6:30 AMओकलैंड कोलिज़ीयम
जून 21, शनिवारटेक्सास सुपर किंग्स बनाम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स5:30 AMग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम
जून 22, रविवारएमआई न्यूयॉर्क बनाम वाशिंगटन फ्रीडम5:30 AMग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम
जून 23, सोमवारसिएटल ओर्कास बनाम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स1:30 AMग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम
जून 23, सोमवारवाशिंगटन फ्रीडम बनाम टेक्सास सुपर किंग्स5:30 AMग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम
जून 24, मंगलवारएमआई न्यूयॉर्क बनाम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स5:30 AMग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम
जून 25, बुधवारटेक्सास सुपर किंग्स बनाम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स5:30 AMग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम
जून 26, गुरुवारसिएटल ओर्कास बनाम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स5:30 AMग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम
जून 27, शुक्रवारलॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स बनाम वाशिंगटन फ्रीडम5:30 AMग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम
जून 28, शनिवारसिएटल ओर्कास बनाम एमआई न्यूयॉर्क5:30 AMग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम
जून 29, रविवारवाशिंगटन फ्रीडम बनाम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स1:30 AMग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम
जून 29, रविवारलॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स बनाम सिएटल ओर्कास5:30 AMग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम
जून 30, सोमवारटेक्सास सुपर किंग्स बनाम एमआई न्यूयॉर्क5:30 AMग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम
जुलाई 2, बुधवारसैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स बनाम सिएटल ओर्कास4:30 AMब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल
जुलाई 3, गुरुवारटेक्सास सुपर किंग्स बनाम वाशिंगटन फ्रीडम4:30 AMब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल
जुलाई 4, शुक्रवारलॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स बनाम एमआई न्यूयॉर्क4:30 AMब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल
जुलाई 5, शनिवारसैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स बनाम टेक्सास सुपर किंग्स12:30 AMब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल
जुलाई 5, शनिवारवाशिंगटन फ्रीडम बनाम सिएटल ओर्कास4:30 AMब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल
जुलाई 6, रविवारएमआई न्यूयॉर्क बनाम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स12:30 AMब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल
जुलाई 6, रविवारसिएटल ओर्कास बनाम टेक्सास सुपर किंग्स4:30 AMब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल
जुलाई 7, सोमवारवाशिंगटन फ्रीडम बनाम एमआई न्यूयॉर्क12:30 AMब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल
जुलाई 7, सोमवारलॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स बनाम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स4:30 AMब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल
जुलाई 9, बुधवारक्वालिफायर5:30 AMग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम
जुलाई 10, गुरुवारएलिमिनेटर5:30 AMग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम
जुलाई 12, शनिवारचैलेंजर5:30 AMग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम
जुलाई 14, सोमवारMLC फाइनल5:30 AMग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम

यह भी पढ़े : न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है टीम इंडिया, एक साथ 6 ऑल राउंडर को मिलने वाला है मौका

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर