''यह पूरी टीम का...'' जीत के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने कोहली-क्रुणाल की पारी को किया दरकिनार, बताया किसकी वजह से जीते मैच

Published - 27 Apr 2025, 06:21 PM

RCB Beat DC

DC vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 46वें मुकाबले में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर दो महत्वपूर्ण अंकों पर कब्जा कर लिया है। विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या के बीच चौथे विकेट के लिए 119 रन की निर्णायक साझेदारी की, जिसके दम पर आरसीबी को यह जीत नसीब हुई। बता दें कि इस मैच में डीसी (DC vs RCB) ने 20 ओवर में सिर्फ 162 रन बनाए थे, जिसको आरसीबी ने 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस शानदार जीत के बाद अब आरसीबी अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है तो वहीं अरुण जेटली स्टेडियम में विजय पताका फहराने के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि...।

यह पूरी टीम का प्रदर्शन था- पाटीदार
Rajat Patidar Win vs DC

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक दमदार जीत हासिल करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (DC vs RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने इस जीत के लिए पूरी टीम को श्रेय दिया। साथ ही उन्होंने विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या की दमदार पारियों की भी जमकर सराहना की। मैच समाप्ति के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए पाटीदार ने कहा कि...

''यह पूरी टीम का प्रदर्शन था, गेंदबाजों ने इस विकेट पर जिस तरह से प्रदर्शन किया वह सराहनीय है। हम जगह और मैदानों को नहीं देख रहे हैं, बल्कि अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे हैं। लक्ष्य का पीछा करने से विकेट के बारे में बहुत स्पष्टता मिलती है और हम उसी के अनुसार योजना बनाते हैं। इस सतह पर 160 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, उन्हें 160 पर रोकना आसान नहीं है, इसलिए सभी गेंदबाजों को इसका श्रेय जाता है।''

विराट-क्रुणाल ने पलटी बाजी

163 रन का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (DC vs RCB) ने एक समय 26 रन पर अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे। यहां से नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए क्रुणाल पंड्या ने संकटमोचक वाली पारी खेली। क्रुणाल ने पहले विकेट को परखा और आंखें जमने के बाद डीसी के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। एक छोर से विराट कोहली पारी संभाल रहे थे तो दूसरे छोर से क्रुणाल लगातार दिल्ली के गेंदबाजों की कुटाई कर रहे थे। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 119 रन की बेहतरीन साझेदारी की और यहीं से पूरा मैच आरसीबी (DC vs RCB) की तरफ शिफ्ट हो गया।

इस मैच में जहां विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली तो क्रुणाल ने साल 2016 के बाद अपना पहला अर्धशतक जमाया। उनके बल्ले से इस हाई वोल्टेज मैच में 47 गेंदों पर नाबाद 73 रन निकले, जिसमें 5 चौके और 4 छ्क्के शामिल थे। खास बात यह है कि क्रुणाल की यह पारी 155.31 के धांसू स्ट्राइक रेट से आई थी, जिसने पूरे मैच का परिणाम ही बदल दिया। बल्ले के अलावा पंड्या ने मैच में 1 विकेट भी चटाका था, जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें- DC vs RCB: विराट-क्रुणाल ने DC के मुंह से छीनी जीत, 7 विकेट से दिल्ली को रौंदा, अंक तालिका में टॉप पर आरसीबी

ये भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: मुंबई-RCB ने प्लेऑफ़ में लगभग पक्की की जगह, दिल्ली समेत इन 2 टीमों की बढ़ गई मुसीबत

Tagged:

Rajat Patidar IPL 2025 DC vs RCB