DC vs RCB: विराट-क्रुणाल ने DC के मुंह से छीनी जीत, 7 विकेट से दिल्ली को रौंदा, अंक तालिका में टॉप पर आरसीबी

Published - 27 Apr 2025, 05:49 PM

DC vs RCB IPL 2025

DC vs RCB: रविवार 27 अप्रैल को दूसरे डबल हेडर के हाई वोल्टेज मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन की सातवीं जीत दर्ज कर ली है, जिसके बाद वह अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है। डीसी (DC vs RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स की दमदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 162 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आरसीबी ने रन चेज काफी आसानी से हासिल कर लिया। अक्षर पटेल की कप्तानी में डीसी ने यह तीसरा मुकाबला गंवाया है, जिसके बाद वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

विराट-क्रुणाल ने खेली धांसू पारी

162 रनों का लक्ष्य हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विराट कोहली और जैकब बेथेल से शानदार शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन 20 रन पर जैकब बेथेल (12) अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद अक्षर ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर इन फॉर्म बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को भी शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया तो 26 के स्कोर पर कप्तान रजत पाटीदार रन आउट होकर चलते बने। एक समय 26 पर तीन विकेट गंवाने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली और हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या ने मोर्चा संभाला।

दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 84 गेंदों पर 119 रन की अहम साझेदारी की, जिसके बलबूते आरसीबी इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहा। विराट कोहली ने जहां 47 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली तो क्रुणाल पंड्या के बल्ले से 47 गेंदों पर नाबाद 73 बहुमूल्य रन निकले, जिसके दम पर आरसीबी दो अंक हासिल करने में कामयाब रही।

अक्षर की गलती पड़ी भारी

अरुण जेटली स्टेडियम की स्लो पिच पर रनों का बचाव करने उतरी दिल्ली के गेंदबाजों से अच्छी प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह इसपर बिल्कुल भी खरे नहीं उतर सके। वहीं, इस मैच में कप्तान अक्षर पटेल के कई ऐसे फैसले भी रहे जो डीसी के लिए नुकसान का सौदा साबित हुए। स्पिन टू विन वाले इस मुकाबले में अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाए थे तो कुलदीप यादव ने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन दिए थे। मगर इसके बावजूद उन्होंने लेग स्पिनर विपराज निगम को सिर्फ एक ही ओवर डालने का अवसर दिया। वहीं, अगर अभिषेक पोरेल क्रुणाल पंड्या का कैच पकड़ लेते तो शायद मैच का परिणाम डीसी के हक में जा सकता था।

केएल राहुल खेली स्लो पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। उप कप्तान फाफ डु प्लेसिस और अभिषेक पोरेल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 22 गेंदों पर 33 रन की साझेदारी निभाई थी, जिसमें अभिषेक ने 11 गेंदों पर 28 और फाफ ने 11 गेंदों पर 5 रन का योगदान दिया था। अभिषेक के आउट होने के बाद नंबर तीन पर आए करुण नायर एक बार फिर फ्लॉप रहे। उनके बल्ले से सिर्फ चार रन निकले। लगातार दो विकेट गिरने के बाद केएल ने फाफ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 31 गेंदों पर 28 रन बनाए। मगर 26 गेंदों पर 22 रन बनाकर फाफ भी पवेलियन लौट गए।

उप कप्तान के आउट होने के बाद कप्तान अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे, लेकिन वह भी 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि 118 के स्कोर पर केएल राहुल भी 39 गेंदों पर 41 रन बनाकर भुवनेश्वर का शिकार बने। 118 पर आधी टीम पवेलियन लौटने के बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने अंत में आकर 18 गेंदों पर 34 और विपराज निगम के 6 गेंदों पर 12 रन की मदद से 20 ओवर में 162 रन तक पहुंच में सफल रहे।

ये भी पढ़ें- VIDEO: विराट कोहली ने कर दी बच्चों वाली गलती, तो भड़क उठे रजत पाटीदार, दिखा दिया कप्तान होने का रौब

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार ने रचा इतिहास, तो ऋषभ के लिए बकवास, MI vs LSG भिड़ंत में बने 15 रिकॉर्ड

Tagged:

IPL 2025 DC vs RCB axar patel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.