राहुल द्रविड़ इंग्लैंड दौरे पर अंडर-19 टीम के साथ नहीं जायेंगे

Published - 04 Jul 2017, 12:56 PM

खिलाड़ी

अंडर-19 और इंडिया ए टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ 15 जुलाई से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे पर अंडर-19 टीम के साथ नहीं जायेंगे, क्योंकि उसी समय इंडिया की ए टीम का दक्षिण अफ्रीका का दौरा भी शुरू हो रहा है और उन्हें उस टीम के साथ भी मौजूद रहना है. हालाँकि अभी तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड जल्द ही इंडिया की अंडर-19 टीम के लिए इस दौरे के लिए एक नया कोच नियुक्त कर सकती है.

हाल ही में बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के कॉन्ट्रैक्ट को दो सालों के लिए और बढ़ा दिया था. लेकिन दोनों टीमों के दौरे एक ही समय पर होने के कारण वो अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड नहीं जा सकेंगे.

बोर्ड ने 100 प्रतिशत बढ़ाया था वेतन

Photo Credit : Getty Images

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट दो सालों तक बढ़ाते हुए, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनका वेतन भी 100 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था, जिसके बाद उनको सालाना 4.5 करोड़ रूपए भारतीय बोर्ड द्वारा दिए जायेंगे. द्रविड़ वैसे तो अंडर -19 टीम के साथ नहीं जायेंगे लेकिन वो दौरे से पहले वाले सभी कैम्प में टीम के साथ बने रहेंगे.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए बताया, कि वो जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का एक नया कोच नियुक्त करेंगे.

बिना सहायक कोच के शुरू होंगे ट्रेनिंग कैंप

Photo Credit : Getty Images

जूनियर टीम के लिए अभ्यास कैंप में टीम के साथ सहायक कोच अभय शर्मा और पारस महाम्ब्रे मौजूद नहीं रहेंगे. एक सूत्र ने कहा, कि सभी को अपने हितो को लेकर साफ़ होना पड़ेगा हमारे साथ कोई भी कॉन्ट्रैक्ट साईन करने से पहले और अब से हम 12 महीने के लिए किसी भी पद के लिए आवेदन बुलाएँगे.

अभय शर्मा, जोकि इस समय हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के कोच है, उन्हें भी यह पद छोड़ना होगा अगर उन्हें इंडिया ए टीम के साथ बतौर फील्डिंग कोच बने रहना है तो. अब काफी कम समय बचा है और अभी तक इंग्लैंड दौरे पर अंडर-19 टीम के साथ कौन कौन स्पोर्टिंग स्टाफ में जाएगा इसपर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

नए खिलाड़ियों को मिला है इस दौरे पर मौका

टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने इस बार इंग्लैंड दौरे के लिए युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है और कई पुराने खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी है. इंग्लैंड दौरे पर वनडे मैचों के लिए मुंबई के युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है, जबकि चार दिवसीय मैचों में टीम की कमान हरियाणा के हिमांशु राणा के हाथों में सौंपी गयी है.

इस अहम दौरे से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड के ऑफिसियल ने कहा है, कि "हम यह सुनिश्चित कर देना चाहते है, कि इस दौरे पर टीम के साथ एक फिज़ियो, एक विडियो अनालिस्ट और ट्रेनर भी होगा और हम जल्द ही पुरे कोचिंग स्टाफ का ऐलान कर आपको सूचित कर देंगे."

Tagged:

Prithvi Shaw Himanshu Rana Rahul Dravid