RANJI TROPHY: विदर्भ और कर्नाटक की टीम को लगा एक बड़ा झटका, टीम में शामिल नही होंगे ये दिग्गज खिलाड़ी
Published - 06 Dec 2017, 10:23 AM | Updated - 13 Jun 2025, 03:35 PM

दिल्ली टेस्ट में भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल और विदर्भ पेसर उमेश यादव को टीम में जगह नही मिली थी. जिस वजह से उम्मीद की जा रही थी ये दोनों खिलाड़ी अपने प्रदेश के लिए रणजी क्वार्टरफाइनल्स में हिस्सा ले सकते है. लेकिन अब कर्नाटक और विदर्भ टीम केलिए बुरी खबर आई है. टीम के ये स्टार खिलाड़ी अभी भी टीम से जुड़ नही पाएंगे.
टीम में नही थी जगह
टीम में धवन की वापसी के बाद राहुल को टीम में जगह नही मिली थी. वही शुरुआती दो टेस्ट मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नही करने वाले उमेश यादव को भी तीसरे टेस्ट में जगह नही मिली थी. जिस वजह से उम्मीद की जा रह थी कि वो रणजी सत्र में हिस्सा ले सकते थे.
दोनों टीमें चाहती थी
कर्नाटक और विदर्भ दोनों राज्य अपने इन स्टार खिलाड़ियों को टीम से जोड़ना चाहती थी. आप को बता दे कि विदर्भ और केरला के बीच क्वार्टरफाइनल्स का मैच सूरत में खेला जाएगा. वही कर्नाटक का मुकाबला 41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई से होगा. ये मैच जमथा में खेला जाना है.
इस मुद्दे पर निर्णय टीम लेगी
टीम के मीडिया मैनेजर आनंद सुब्रमण्यम ने सोमवार शाम को टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए बताया कि,"इस बारे में हमने अभी किसी भी तरह कोई भी निर्णय नही लिया है. इसका फैसला टीम प्रबंधन लेगा."
हम उमेश को टीम में चाहते है
वीसीए के एक सूत्र ने मीडिया से बात करते हुए उन्हीने कहा कि," अगर उमेश हमारी टीम से जुड़ जाते है तो हमारी टीम को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा. हर कोई जानता है कि उमेश मैदान पर क्या करने में सक्षम है। पिछले सत्र में सर्वश्रेष्ठ भारतीय तेज गेंदबाज थे। इस तरह के एक महत्वपूर्ण मैच में उनका अनुभव हमारे लिए फायदेमंद होगा। हमने पहले ही भारतीय टीम प्रबंधन से इस मैच के लिए उमेश को रिहा करने के लिए अनुरोध किया है।"