GT vs PBKS: श्रेयस अय्यर की इस समझदारी ने पंजाब को दिलाई जीत, साई सुदर्शन-जोस बटलर के अर्धशतक के बावजूद गुजरात ने 11 रन से झेली हार

Published - 25 Mar 2025, 05:52 PM | Updated - 25 Mar 2025, 06:33 PM

GT vs PBKS (3)

बुधवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 244 रन का टारगेट सेट किया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट खोकर 232 रन बनाए, जिसके चलते उसके हाथ मैच (GT vs PBKS) 11 रन से हार लगी।

पंजाब किंग्स की अच्छी शुरुआत

shreyas iyer

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 243 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने पहले विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी की। कागिसो रबाडा ने 3.1 ओवर में प्रभसिमरन सिंह (5) को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद प्रियांश आर्या ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर दारोमदार संभाला और दूसरे विकेट के लिए संयुक्त रूप से 21 गेंदों में 51 रन बनाए। 24 वर्षीय बल्लेबाज ने गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन राशिद खान की गेंद पर साई सुदर्शन के हाथों कैच आउट होने के बाद वह अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 23 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली।

शतक से चूके श्रेयस अय्यर

प्रियांश आर्या का विकेट गिर जाने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज़ पर डटे रहे और पंजाब किंग्स के लिए रन बनाना जारी रखा। हालांकि, इस दौरान वह अपना शतक पूरा करने में नाकाम रहे। वह 230.95 की स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों पर 97 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने 16, मार्कस स्टोइनिस ने 20 और शशांक सिंह ने 44 रन का योगदान दिया। जबकि ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले आउट हो गए। गुजरात टाइटंस (GT vs PBKS) के लिए साई किशोर ने सर्वाधिक तीन विकेट झटकी। कगिसो रबाडा और राशिद खान ने एक-एक विकेट निकाली।

शुभमन गिल ने खेली तूफ़ानी पारी

पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तूफ़ानी पारी खेल पावरप्ले में टीम के लिए खूब रन बटोरें। 235 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर उन्होंने 14 गेंदों में 33 रन की बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के जमाए। 5.5 ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें पवेलीयन वापिस भेज पंजाब किंग्स को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटकर ने मोर्चा संभालते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के बल्ले से क्रमशः 74 रन और 54 रन निकले। हालांकि, इसके बावजूद गुजरात टाइटंस मैच जीतने से चूक गई। इस बीच शेरफेन रदरफोर्ड 46 रन बनाने में सफल रहे।

श्रेयस अय्यर की समझदारी: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 18वें ओवर में मार्को जेनसन को गेंदबाजी के लिए भेजकर समझदारी भरा फैसला लिया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने जोस बटलर को अपने जाल में फंसाकर गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका दिया। उनके आउट होने के बाद जीटी का रन बनाने का सिलसिला रुक गया, जिसकी वजह से उसे हार झेलनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: पहले ही IPL 2025 मैच में इन 3 कप्तानों की कैप्टेंसी हुई बुरी तरह एक्सपोज, 2 से तो जल्द छीनेगी फ्रेंचाइजी कमान

यह भी पढ़ें: गुवाहाटी में होगी बारिश या बल्लेबाज मचाएंगे धमाल? मैच से पहले जानिए बारसपारा की पिच और मौसम का हाल

Tagged:

shubman gill shreyas iyer gt vs pbks IPL 2025