गुवाहाटी में होगी बारिश या बल्लेबाज मचाएंगे धमाल? मैच से पहले जानिए बारसपारा की पिच और मौसम का हाल

Published - 25 Mar 2025, 02:48 PM

Barsapara pitch rain

RR vs KKR: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है। इस सीजन फैंस जिस रोमांच का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे वह सीएसके वर्सेस एमआई और दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच देखने को मिल चुका है। अब रोमांचक का तड़का 26 मार्च बुधवार को गत विजेता केकेआर और राजस्थान रॉयल्स (RR vs KKR) के बीच लगने वाला है, जहां दोनों ही टीमें अपना पहला-पहला मुकाबला हारकर आ रही हैं। यह मैच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जो कि इस साल राजस्थान रॉयल्स (RR vs KKR) का होम ग्राउंड भी है। मगर मैच से पहले चलिए आपको बताते हैं कि यहां का मौका और पिच कैसी रहने वाली है। गेंदबाजों को रहेगा बोलबाला या फिर बल्लेबाजों मचाएंगे धमाल।

गुवाहाटी में कैसा रहेगा मौका?

गुवाहाटी के फैंस केकेआर और राजस्थान (RR vs KKR) के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं तो खास बात यह है कि असम से ताल्लुक रखने वाले रियान पराग राजस्थान की कप्तानी करते दिखाई देंगे, जिसके चलते दर्शक अपने लोकल खिलाड़ी को सपोर्ट करने के लिए भारी संख्या में मैदान पर पहुंच सकते हैं। 26 मार्च को गुवाहाटी में मौसम की बात करें तो आसमान एक दम साफ रहेगा और बारिश आने की संभावना न के बराबर है। वहीं, यह मैच शाम को खेला जाएगा, जिसके चलते यहां का तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के करीब हो सकता है। यानी साफ है कि इस मैच में बारिश बाधा नहीं बनेगी और दर्शक आसानी ने मैच का आनंद उठाते नजर आएंगे।

RR vs KKR: पिच किसका करेगी सपोर्ट?

अभी तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को चार आईपीएल मुकाबलों की मेजबानी करने का मौका मिला है, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो बार और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक मुकाबला जीता है जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। साल 2023 से अब तक यहां पर कुल पांच टी20 मुकाबले आयोजित किए गए हैं। इसमें एक भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20आई मुकाबला भी शामिल था।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का विजयी स्कोर 198 के करीब होता है, जिसका मतलब हमें एक बार फिर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। वहीं, इस पिच पर तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों ही 9 की इकॉनमी से रन खर्च करते हैं, जिसके बाद तय है कि यह पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में होने वाली है। हालांकि, दूसरी पारी में हल्की ओस भी मैदान पर गिर सकती है, जिसका फायदा बल्लेबाजी टीम को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- KKR के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन आई सामने! रियान पराग ने इस दिग्गज को किया बाहर

ये भी पढ़ें- RR vs KKR Match Preview: 26 मार्च को पहली जीत की उम्मीद से उतरेंगे कोलकाता-राजस्थान, अपनी इज्जत बचाना चाहेंगे दोनों कप्तान

Tagged:

ajinkya rahane Riyan Parag IPL 2025 RR vs KKR
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.