RR vs KKR Match Preview: 26 मार्च को पहली जीत की उम्मीद से उतरेंगे कोलकाता-राजस्थान, अपनी इज्जत बचाना चाहेंगे दोनों कप्तान

Published - 25 Mar 2025, 11:43 AM

RR vs KKR

RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 (IPL 2025 में अपने अभियान की शुरुआत हार के साथ की है। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुवाई वाली टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के हाथों सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने आरआर को 44 रन से रौंदा था। इसके बाद अब बुधवार को दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना करने वाली है। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) के बीच आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला खेला जाएगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी जानकारियों के बारे में….

पिछले मैच में राजस्थान हुई थी फ्लॉप

SRH vs RR

सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी काफी फीकी नजर आई थी। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की धुनाई कर गदर काट दिया था। महीश थीक्षणा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे और फजलहक फारूकी जैसे धाकड़ गेंदबाजों के लिए इन्हें रोक पाना बेहद मुश्किल रहा। 10 से भी ज्यादा के इकॉनमी से गेंदबाजी कर ये गेंदबाज टीम के लिए महंगे साबित हुए।

इस बीच जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा स्पेल फेंका। चार ओवर में 76 रन खर्च कर उन्होंने एक भी सफलता हासिल नहीं की। अब अगर राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देनी है तो उसे अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा। सुनील नरेन, अंगद रघुवंशी, आंद्रे रसेल जैसे खूंखार बल्लेबाज आरआर के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे। इन बल्लेबाजों को धूल चटाकर महेश थीक्षणा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे और फजलहक फारुकी की कोशिश दमदार वापसी की होगी।

RR vs KKR: कोलकाता को सुधारनी होगी अपनी गलती

आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहद कमजोर नजर आई। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर महज 174 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाज दिए गए टारगेट को डिफ़ेंड नहीं कर पाए, जिसके चलते उन्हें 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। लिहाजा, अब जीत के लिए अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में सुधार करना होगा। अगर कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह गलती नहीं सुधारी तो उन्हें एक बार फिर शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है। अगर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया फिट हो जाते हैं तो वह RR vs KKR मैच में स्पेंसर जॉनसन की जगह ले सकते हैं।

RR vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के आंकड़े काफी दिलचस्प रहे हैं। जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती है तो दर्शकों को रोमांचक देखने को मिलती है। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में कोलकाता और राजस्थान के बीच 30 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान दोनों टीमें 14-14 मैच जीत पाई है। जबकि इतने ही मुकाबलों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। इस दौरान दो मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका। अब बुधवार को भी कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

RR vs KKR: ऐसा हो सकता है पिच-मौसम का हाल

राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला अपने घर पर कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाला है। दोनों टीमें आईपीएल के छठे मैच में 26 मार्च को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैदान की पिच की बात की जाए तो ये बैटिंग फ्रेंडली है। बल्लेबाजों के लिए यह रन बनाना काफी आसान होता है। इसकी सतह गेंदबाजों के लिए कम मददगार रहती है। हालांकि, दूसरी पारी में ओस के प्रभाव के कारण रन गति धीमी हो जाती है। वहीं, नजर डाली जाए मौसम पर तो दिन गर्म रहने की उम्मीद है। तापमान 23 डिग्री से 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। जबकि बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है।

RR vs KKR: ऐसी हो सकती है राजस्थान-कोलकाता की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी और एडम जैम्पा।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: "आदत डाल लो...", पहली ही जीत के बाद अक्षर पटेल के सिर चढ़ा घमंड! आशुतोष को छोड़ अपनी कप्तानी पर दिया बयान

यह भी पढ़ें: आशुतोष शर्मा ने शिखर धवन को बताया DC के जीत का असली हकदार, जानिए क्यों गब्बर को डेडिकेट किया अपना POTM अवॉर्ड

Tagged:

ajinkya rahane Riyan Parag IPL 2025 RR vs KKR
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर