"आदत डाल लो...", पहली ही जीत के बाद अक्षर पटेल के सिर चढ़ा घमंड! आशुतोष को छोड़ अपनी कप्तानी पर दिया बयान

Published - 24 Mar 2025, 06:56 PM

DC vs LSG 2025 Won

DC vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का चौथा मैच 25 मार्च (सोमवार) को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया था। इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला बिल्कुल उनकी सोच के विपरीत साबित हुआ। पंत की कप्तानी वाली लखनऊ (DC vs LSG) ने मार्श और पूरन के धुआंधार अर्धशतक की मदद से स्कोर बोर्ड पर 209 रन टांग दिए थे, लेकिन दिल्ली ने आशुतोष शर्मा और विपराज निगम की मैच जिताऊं विस्फोटक पारी के दम पर लखनऊ को 1 विकेट से रोमांचक मैच में शिकस्त का स्वाद चखा दिया है।

जीतने के बाद ये बोले अक्षर

दिल्ली के नियमित कप्तान अक्षर पटेल ने मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि

" इसे आदत बना लें कि मेरी कप्तानी में यह ऐसे ही होने वाला है। मेरे निर्णय लेने की प्रक्रिया भी कुछ इसी तरह की है। कभी-कभी गुस्सा भी आता है। मगर हम जीत गए हैं, इसलिए कोई कुछ नहीं कहेगा। आईपीएल में, हमने बहुत कुछ देखा है। पावरप्ले में चार विकेट खोना और गेम जीतना, ऐसा बहुत बार नहीं देखा है, लेकिन अब क्रिकेट बदल रहा है, इसलिए आपको बस क्रीज पर रहना है और खुद को लगाना है। एक गेंदबाज के तौर पर मुझे लगता है कि यह सब दिमाग का खेल है। अगर आपको लगता है कि आप हिट होने वाले हैं, लेकिन आप विकेट भी ले सकते हैं। तो यह दोनों तरह से काम करता है। आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की।''

65 पर आधी टीम पवेलियन लौटी

210 रनों का विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC vs LSG) शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरा ओवर खत्म होने से पहले ही कप्तान अक्षर पटेल को क्रीज पर आना पड़ा। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर 1 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। इसके बाद इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर नंबर तीन बल्लेबाज अभिषेक पोरेल बिना खाता खोले शार्दुल का शिकार बने। पहला ओवर खत्म होने तक ठाकुर दिल्ली को दो बड़े झटके दे चुके थे।

इसके बाद समीर रिजवी भी चार रन बनाकर सस्ते में लौट गए और इस समय तक दिल्ली कैपिटल्स (DC vs LSG) का स्कोर 7 रन पर तीन विकेट हो चुका था। वहीं, जल्दी विकेट गिरने के बाद कप्तान और उप कप्तान ने मोर्चा संभाला और दिल्ली को 50 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन इस स्कोर पर कप्तान अक्षर युवा लेग स्पिनर दिग्वेश राठी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में चलते बने, तो 65 के स्कोर तक फाफ के रूप में दिल्ली का पांचवां विकेट गिरा और यहां तक पहुंचते-पहुंचते दिल्ली (DC vs LSG) की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

आशुतोष- निगम ने खेली अद्भुत पारी

65 रन पर दिल्ली कैपिटल्स (DC vs LSG) की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन यहां से आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने न सिर्फ टीम की वापसी करवाई बल्कि टीम को रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई। इस मैच में विपराज में एलएसजी (DC vs LSG) के खिलाफ 15 गेंदों पर 39 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और दो गगनचुंबी छक्के लगाए थे। मगर निगम के आउट होने के बाद एक छोर पर आशुतोष टिके रहे और 31 गेंदों पर 66 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को मैच जिताकर वापस लौटे। आशुतोष ने इस मैच में 5 चौके और पांच छ्क्के मारे थे, जिसमें उनका मैच जिताऊं छ्क्का भी शामिल था।

दिल्ली के गेंदबाजों ने भी किया निराश

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गद तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस मैच में चार ओवर में 10.50 की इकॉनमी से 42 रन लुटाए थे। जबकि इस दौरान वह तीन विकेट हासिल करने में सफल रहे थे। वहीं, मोहित शर्मा ने इतने ही ओवर में 42 रन खर्च किए थे। इस दौरान उनके विकेट का कॉलम खाली रहा था। इसके अलावा विपराज निगम ने दो ओवर में 35 रन देकर एक सफलता अर्जित की थी। ट्रिस्टन स्टब्स के एक ओवर में 28 रन आए थे, जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल था। स्टब्स को निकोलस पूरन ने आड़े हाथों लिया था और एक ही ओवर में चार छक्के ठोक दिए थे।

ये भी पढ़ें- DC vs LSG: ऋषभ पंत की बेवकूफी ने LSG को हरवाया जीता हुआ मैच, आशुतोष शर्मा नाक के नीचे से ले उड़े जीत

ये भी पढ़ें- VIDEO: मार्श ने की स्टार्क की कपड़ाफाड़ कुटाई, जड़ डाले इतने छक्के-चौके, मश छुपाना हुआ मुश्किल

Tagged:

IPL 2025 DC vs LSG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.