VIDEO: मार्श ने की स्टार्क की कपड़ाफाड़ कुटाई, जड़ डाले इतने छक्के-चौके, मश छुपाना हुआ मुश्किल

Published - 24 Mar 2025, 04:09 PM

Mitchell Marsh (1)

Mitchell Marsh: सोमवार को आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। विशाखापत्तनम में हुई इस भिड़ंत में अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर एलएसजी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जिसके बाद मिशेल मार्श ने आक्रमक बल्लेबाजी का रवैया अपनाते हुए ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू कर दिए। इस बीच उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई की और छक्के-चौकों की झड़ी लगा दी। इसी के साथ वह अपना अर्धशतक पूरा करने में भी सफल रहे।

मिशेल मार्श ने लगाई मिचेल स्टार्क की क्लास

Mitchell Marsh (1)

24 मार्च को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का चौथा मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर अक्षर पटेल ने पहले बल्लेबाजी के लिए मेहमान टीम को आमंत्रित किया, जिसके बाद मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) और निकोलस पूरन ने गेंदबाजों की क्लास लगा दी। मैदान पर आते ही दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बनए और टीम के स्कोर को 180 के पार तक पहुंचाने में योगदान दिया। इस दौरान मिशेल मार्श दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर काल बनकर टूटे।

बल्ले से बरसाए छक्के-चौके

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत शानदार रही। मिशेल मार्श ने पहले ओवर से ही दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। 36 गेंदों का सामना करते हुए उनके बल्ले से छह चौकों और छह ही छक्कों की बदौलत 72 रन जड़ दिए। इस बीच मिशेल मार्श ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ तीन छक्के और दो चौके जमाते हुए 34 रन बनाए। उनकी तूफ़ानी पारी के दम पर एलएसजी 209 रन का स्कोर हासिल कर पाई। हालांकि, 11.4 ओवर में मुकेश कुमार की गेंद पर उन्होंने अपना विकेट खो दिया और शतक पूरा करने से चूक गए।

निकोलस पूरन के साथ की अर्धशतकीय साझेदारी

एडन मार्कम का विकेट गिर जाने के बाद मिचेल मार्श ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी को संभाल। दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 42 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी की। अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी और अच्छी पार्टनरशिप नहीं कर सका। इस बीच कप्तान ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। जबकि डेविल मिलर और एडन मार्करम के बल्ले से क्रमशः 27 रन और 15 निकले। शाहबाज अहमद ने नौ रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: विराट का सहारा लेकर पत्रकारों से भिड़ गए एबी डिविलियर्स, निकाली अपने मन की भड़ास

यह भी पढ़ें: GT vs PBKS: पंजाब के सामने ओपनर का सवाल, कैसा होगा पहले मैच में हाल, नंबर-6 का बल्लेबाज करेगा ओपनिंग

Tagged:

Mitchell Marsh mitchell starc DC vs LSG IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.