PBKS Opening Pair: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़, चहल और अर्शदीप सिंह पर 18-18 करोड़ रुपए तक लुटा दिए थे, मगर ये टीम एक सलामी बल्लेबाज को खरीद भूल गई। दरअसल, हेड कोच रिकी पोंटिंग की अगुवाई में ऑक्शन में खरीदारी कर रहीं प्रीति जिंटा ने सभी विभागों को मजबूत करने के लिए एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी पर करोड़ रुपए लुटा दिए मगर वह इस बार एक अनुभवी सलामी बल्लेबाज (PBKS Opening Pair) को खरीदना भूल गईं, जिसका खामियाजा उन्हें इस सीजन भुगतना पड़ सकता है।
प्रभसिमरन के साथ कौन करेगा ओपन?
पंजाब किंग्स (PBKS Opening Pair) ने इस बार मेगा ऑक्शन में कोई भी विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज को नहीं खरीदा था, जिसके बाद वह अनुभवहीन प्रियांस आर्य से इस सीजन ओपन करवा सकते हैं। दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले प्रियांस आर्य कई बार दिल्ली के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज पारी की शुरुआत कर चुके हैं अब वही जिम्मेदारी वह इस सीजन पंजाब किंग्स (PBKS Opening Pair) के लिए निभाते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, प्रियांस पहली बार आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं, जिसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि वह दुनिया के विश्व स्तरीय गेंदबाजी के खिलाफ नई के का सामना किस तरह से करते हैं।
इस युवा खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में कुल 18 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 166.56 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 573 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। हालांकि, जहां तक उम्मीद है प्रभसिमरन के साथ पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी प्रियांस आर्य को मिल सकती है और नंबर तीन पर खुद कप्तान अय्यर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।
जोश इंग्लिश हो सकते हैं दूसरा विकल्प
प्रभसिमरन सिंह का इस सीजन पंजाब किंग्स (PBKS Opening Pair) के लिए सभी मुकाबले खेलना तय माना जा रहा है क्योंकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। वह शशांक सिंह के साथ रिटेन होने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। जबकि इनके अलावा सभी को पंजाब ने रिलीज कर दिया था और स्क्वाड का निर्माण नए सिरे से किया था।
हालांकि, पारी की शुरुआत करने का दूसरा विकल्प आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 2.6 करोड़ रुपए में खरीद ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश (PBKS Opening Pair) हो सकते हैं। वह प्रभसिमरन के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक सिर्फ दो बार टी20आई में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत की है, तो देखना होगा कि वह इस अहम जिम्मेदारी को किस तरह से निभाने में कामयाब हो पाते हैं।