बिना स्पेशलिस्ट ओपनर उतरेगी पंजाब किंग्स? गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐसी होगी प्लेइंग-XI
Published - 24 Mar 2025, 11:49 AM

Table of Contents
Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का पांचवां मुकाबला 25 मार्च मंगलवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच की मेजबानी गुजरात टाइटंस का गढ़ कहे जाने वाले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहां गुजरात की कप्तानी की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के कंधों पर होगी तो श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी संभालते दिखेंगे। मैच से पहले पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन का खुलासा हो गया है।
टॉप ऑर्डर में असरदार पंजाब
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य संभालते दिखाई दे सकते हैं। वहीं. कप्तान अय्यर नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। दरअसल, प्रभसिमरन ने बीते वर्ष पंजाब के लिए 14 मैचों में 334 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। वहीं, प्रियांश आर्य पहली बार दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में खेलते दिखाई देंगे। पंजाब (Punjab Kings) ने इस बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज को 3.8 करोड़ रुपए में खरीदा था। वह प्रभसिमरन के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।
मध्यक्रम में मजबूत किंग्स
टॉप ऑर्डर के बाद इस टीम के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम एकादश में मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह और मार्को यानसेन संभाल सकते हैं। जहां मार्कस स्टोइनिस नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं तो नंबर 5 पर शशांक सिंह को आजमाया जा सकता है और नंबर 7 और सात पर ग्लेन मैक्सवेल और मार्को यानसेन बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं क्योंकि यह दोनों ही खिलाड़ी अंतिम ओवरों में गेंद को दर्शक दीर्घा में भेजने का दम रखते हैं।
स्पिन विभाग में आई मजबूती
पिछले साल आयोजित आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपए में खरीदा था। यह उनके लिए इस साल फायदे का सौंदा साबित हो सकता है क्योंकि चहल के आने के बाद पंजाब का स्पिन विभाग पहले से अधिक मजबूत दिखाई दे रहा है। दरअसल, टीम में जहां हरप्रीत बराड़ बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर मौजूद है तो लेग स्पिनर की कमी को चहल ने पूरा कर दिया है। जबकि ऑफ स्पिनर के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल कम से कम तीन ओवर की गेंदबाजी अपने कप्तान को दे सकते हैं।
पंजाब किंग्स (PBKS) की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह (उप कप्तान), मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल।
नेहल वढेरा (इम्पैक्ट प्लेयर)।
ये भी पढ़ें- केएल राहुल IPL 2025 के पूरे सीजन से हुए बाहर, अब DC के कप्तान अक्षर पटेल ने दी अपडेट
ये भी पढ़ें- ट्रॉफी जीतना तो दूर, IPL 2025 के प्लेऑफ में भी नहीं पहुंचेगी मुंबई इंडियंस, ये हैं 3 बड़ी वजह
Tagged:
Gujarat Titans shreyas iyer PUNJAB KINGS