ट्रॉफी जीतना तो दूर, IPL 2025 के प्लेऑफ में भी नहीं पहुंचेगी मुंबई इंडियंस, ये हैं 3 बड़ी वजह
Published - 24 Mar 2025, 10:34 AM

Table of Contents
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम का आईपीएल 2025 में हार के साथ टूर्नामेंट का आगाज हुआ. हार्दिक पांड्या की गैर-मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करने के लिए आए, उनके नेतृत्व में टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस मैच के दौरान मुंबई की 3 बड़ी कमी सामने आई. जिसकी वजह से एमआई का प्लेऑफ में पहुंचना भी मुश्किल हो सकता है. आइए आपको एक-एक बताते हैं उन खामियों के बारें में...
1. रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/24/NiGiBHDJRdEkwWNtxLfl.jpg)
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अहम खिलाड़ियों में एक हैं. उनका रन बनाना काफी हद सुनिश्चित करता है कि टीम जीत पाएंगी या नहीं. क्योंकि, जब उनका बल्ला गरजता है तो टीम को वह एक मजबूत शुरुआत दिलाते हुए मैच का अपनी तरफ मोड देते हैं. लेकिन, जब वह फ्लॉप साबित होते हैं तो एमआई की टीम को हार का मुंह देखना पड़ता है. वहीं आईपीएल 2025 के पहले मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब रोहित शर्मा बिना खोले आउट हो गए तो पूरी टीम बिखर गई और हार झेलनी पड़ी. पिछले कुछ महीनों से हिटमैन की फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं. अगर, रोहित जल्द ही फॉर्म में नहीं लौटते हैं मुंबई को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
2. प्रीमियम तेज गेंदबाज बुमराह चोट के चलते टीम से बाहर
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के प्रीमियम तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं है. वह अपनी पीठ इंजरी के चलते आईपीएल से बाहर चल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो बुमराह शुरुआत मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. मैडिकल रिपोर्ट पर निर्भर करेगा कि वह आगे आईपीएल में आगामी मैचों का हिस्सा बनेंगे या नहीं. लेकिन, जब बहुत देर हो चुकी होगी. क्योंकि, टीम के पास बुमराह जैसा कोई मैन विनर गेंदबाज नहीं जो मुंबई की नैय्या पर ला सके. टीम ने जिस तरह से चेन्नई के खिलाफ क्रिकेट खेला. अगर, इसी तरह जारी तो प्लेऑफ तक भी पहुंच पाना मुश्किल हो सकता है. बाद मेंबुमराह टीम के साथ कुछ मैचों में जुड़ भी जाते हैं टूर्नामेंट में आगे रास्ता आसान नहीं होगा,
3. लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले की कमी
पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सबसे कमजोर पक्ष जो देखने को मिला वो था लोअर ऑर्डर. अगर, एक-आद मैच मैच में टॉफ ऑर्डर नहीं चल पाता है तो टीम का बैक बॉन यानी लोअर ऑर्डर मजबूत होना चाहिए. ताकि मुश्किल समय में टीम की नैय्या पार लगाई जा सके. बता दें कि नीचने क्रम में बैटिंग के लिए आए, रोबिन मिंज 3, नमनधीर 17 मिचेल सैंटनर 11 और दीपक चाहर सिर्फ 11 रन ही बना सके. इनमें किसी खिलाड़ी जिम्मेदारी नहीं और टीम सिर्फ 120 गेंदों में सिर्फ 155 रन ही बना सकी. अगर लोअर ऑर्डर ने रन बनाए होते तो स्कोर 170 से 180 तक ले जाया सकता था जो सीएसके को फाइट देने के लिए काफी होता.
यह भी पढ़े: केएल राहुल IPL 2025 के पूरे सीजन से हुए बाहर, अब DC के कप्तान अक्षर पटेल ने दी अपडेट
Tagged:
CSK vs MI Rohit Sharma Mumbai Indians jasprit bumrah IPL 2025