आशुतोष शर्मा ने शिखर धवन को बताया DC के जीत का असली हकदार, जानिए क्यों गब्बर को डेडिकेट किया अपना POTM अवॉर्ड

Published - 25 Mar 2025, 07:18 AM

Ashutosh Sharma called Shikhar Dhawan the real deserving of DC win know why he dedicated his POTM aw...

Ashutosh Sharma: सोमवार को विशाखापट्टनम में आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिट्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबल में धमाका, एक्शन और इमोशन वो सब कुछ देखने को मिला जो एक क्रिकेट प्रेमी अपेक्षा करता है. यह मैच पल में तौला और पल में पासा. अंतिम गेंद ना फेंके जाने तक यह कहना मुश्किल हैं कौन टीम जीत सकती है. लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू कर रहे आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने इतिहास रच दिया.

उन्होंने अपनी धुआंधार पारी के दम पर ऋषभ पंत की अगुवाई टीम LSG को जीत से दूर कर दिया. आशुतोष ने नाबाद 66 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. जिसकी वजह से उन्हें मैच ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया. लेकिन, उन्होंने इस वजह से अपना POTM अवॉर्ड शिखर धवन को डेडिकेट कर दिया.

Ashutosh Sharma ने नामुमकिन को कर दिखाया मुमकिन

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लखनऊ के खिलाफ शुरुआत अच्छी नहीं मिली. महज 7 रन के स्कोर पर 3 बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. दिल्ली के निरंतर अंतराल पर विकेट गिर रहे थे . जिसकी वजह से एक समय आस्किंग नेट रन रेट 19 से ऊपर पहुंच गया था. जिसे हासिल कर पाना असंभव सा लग रहा था. लेकिन, आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) और विपराज निगम के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप हुई.

जिसने दिल्ली को जीत को एक बार फिर जिंदा क दिया. मगर, मैच के अंत में एक बार फिर मैच ने करवट बदली और विपराज निगम का विकेट गिरने के बाद LSG का पलड़ा भारी हो गया. पंत की टीम को जीत के लिए सिर्फ 1 विकेट चाहिए था. मगर, दूसरे छोर पर आशुतोष शर्मा ने अपना खूंटा गाड़ रखा था. उन्होंने 20वें ओवर की तीसरी गेंद छक्का लगाकर दिल्ली को जीता दिया. बता दें कि आशुतोष ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 5 चौके देखने को मिला,

शिखर धवन को डेडिकेट किया अपना POTM अवॉर्ड

आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो बने उनकी नाबाद 66 रनों की धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. लेकिन, उन्होंने अपने इस अवार्ड को अपने गुरू शिखर धनन को डेडिकेट किया. पोस्ट मैच के दौरान अशुतोष ने बातचीत के दौरान कहा कि,

''पिछले साल से सबक सीखो.पिछले सीजन में कई मौकों पर खेल खत्म करने से चूक गया. पूरे साल मैंने इस पर ध्यान केंद्रित किया और इसके बारे में कल्पना की। मुझे विश्वास था कि अगर मैं आखिरी ओवर तक खेलूंगा, तो कुछ भी हो सकता है. विप्रज ने अच्छा खेला. मैंने उसे हिट करते रहने के लिए कहा. वह दबाव में बहुत शांत था.मैं यह पुरस्कार अपने गुरु शिखर पाजी को समर्पित करना चाहता हूं.''

यह भी पढ़े: "आदत डाल लो...", पहली ही जीत के बाद अक्षर पटेल के सिर चढ़ा घमंड! आशुतोष को छोड़ अपनी कप्तानी पर दिया बयान

Tagged:

shikhar dhawan DC vs LSG IPL 2025 Ashutosh Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.