KKR के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन आई सामने! रियान पराग ने इस दिग्गज को किया बाहर
Published - 25 Mar 2025, 11:48 AM

Table of Contents
Rajasthan Royals Playing XI: राजस्थान रॉयल्स और गत विजेता केकेआर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का छठा मुकाबला 26 मार्च को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच जहां राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को रियान पराग की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रन से हराया था। आरआर ने गेंदबाजों के सामने एसआरएच ने स्कोर बोर्ड पर 286 रनों का विशालकाय स्कोर टांग दिया था, जिसके जवाब में आरआर 20 ओवर में सिर्फ 242 रन बनाने में कामयाब हो सका था। अब केकेआर के खिलाफ मैच से पहले कप्तान रियान पराग ने टीम में एक बड़ा बदलाव कर दिया है।
इस खिलाड़ी को किया बाहर?
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का प्रदर्शन गेंदबाजी में बेहद साधारण रहा था। खासकर अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का। इस इंग्लिश तेज गेंदबाज की एसआरएच के बल्लेबाजों ने बखिया उधेड़ दी थी। आर्चर ने अपने चार ओवर में 19 की इकॉनमी से 76 रन लुटाए थे और इस दौरान वह एक भी विकेट चटकाने में असफल रहे थे। उनके इस प्रदर्शन के आधार पर कप्तान पराग और हेड कोच राहुल द्रविड़ अगले मैच से इन्हें बाहर कर सकते हैं और इसकी जगह दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को मौका दे सकते हैं।
बल्लेबाजी में नहीं होगा बदलाव
केकेआर के खिलाफ भी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कप्तानी कार्यवाहक कप्तान रियान पराग करते दिखाई देंगे तो टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी के लिए उतरते दिखाई देंगे। एसआरएच के खिलाफ आरआर के बल्लेबाजों के प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था, जिसमें संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने एक समय पर ऑरेंज आर्मी के कप्तान की सांसे बढ़ा दीं थी।
दरअसल, जहां संजू ने 37 गेंदों पर 66 रन की धमाकेदार पारी खेली थी तो वहीं ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों पर 70 रन बनाए थे। वहीं, अंत में शिमरॉन हेत्मायर ने 23 गेंदों पर 42 और शुभम दुबे ने 11 गेंदों पर नाबाद 34 रन ठोक दिए। टीम का प्रदर्शन बल्लेबाजी में अच्छा रहा था, जिसके बाद इस क्षेत्र में किसी भी तरह के बदलाव की उम्मीद कम ही लग रही है।
गेंदबाजी करनी होगी दुरुस्त
एसआरएच के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की हार का सबसे बड़ा कारण उनकी गेंदबाजी रही थी, जिसे वह केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले दुरुस्त करना चाहेगी। अगर गेंदबाजों के इकॉनमी रेट पर नजर डाले तो पिछले मैच में आरआर के बेहतरीन गेंदबाज संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 51 रन खर्च किए थे। उनका इकॉनमी 12.75 का था। वहीं, महीश तीक्ष्णा ने 13 की इकॉनमी से 4 ओवर में 52 रन लुटाए थे, तो फजलहक फारूकी ने 3 ओवर में 16.33 की इकॉनमी से 49 रन लुटा दिए थे। इसके अलावा अन्य प्रमुख तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने भी 4 ओवर में 44 रन दे दिए थे। यानी हर गेंदबाज ने एसआरएच के खिलाफ दिल खोलकर रच खर्च किए थे, जिसे कप्तान और कोच केकेआर मैच से पहले पूरी तरह से ठीक करना चाहेंगे।
Rajasthan Royals की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्सः रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, ध्रव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, क्वेना मफाका , महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।
इंपैक्ट सबः संजू सैमसन-फजलहक फारूकी
ये भी पढ़ें- अक्षर पटेल ने जीत के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी पर कसा तंज, दिया ऐसा बयान, नहीं आएगा LSG के कप्तान को रास
Tagged:
Riyan Parag jofra archer rajasthan royals IPL 2025 RR vs KKR