पहले ही IPL 2025 मैच में इन 3 कप्तानों की कैप्टेंसी हुई बुरी तरह एक्सपोज, 2 से तो जल्द छीनेगी फ्रेंचाइजी कमान
Published - 25 Mar 2025, 03:46 PM

Table of Contents
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण (IPL 2025) अपने रोमांच पर पहुंच चुका है। दुनिया की सबसे बड़ी लीग का पांचवां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। मगर वहीं, दूसरी तरफ आईपीएल 2025 (IPL 2025) में तीन ऐसे कप्तान भी हैं, जिनकी कप्तानी इस सीजन पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी है। इस तीनों कप्तानों के अंडर उनकी टीम को अभी तक सिर्फ हार का सामना करना पड़ा है। लिस्ट में शामिल दो कप्तानों से फ्रेंचाइजी किसी भी वक्त कमान छिनकर दूसरे खिलाड़ी को सौंप सकती है।
कप्तानी में फ्लॉप हुए पंत
24 मार्च सोमवार शाम दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (IPL 2025) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली ने एक विकेट से मैच को जीत लिया। हालांकि, मैच में एक समय लखनऊ ने अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली थी, लेकिन आशुतोष शर्मा और विपराज निगम की तूफानी पारी ने मैच को दिल्ली की तरफ मोड़ दिया। जहां दिल्ली के इन दोनों बल्लेबाजों की जमकर सराहना हो रही है तो वहीं, कप्तान पंत की कप्तानी की जमकर आलोचनाएं भी की जा रही हैं।
दरअसल, पारी के पहले ओवर में दो विकेट हासिल करने वाले शार्दुल ठाकुर के 2 ओवर बचे होने के बावजूद पंत ने मैच का अंतिम और बेहद महत्वपूर्ण ओवर शार्दुल की बजाय शाहबाज अहमद से करवाने का निर्णय लिया और इसी ओवर की तीसरी गेंद पर आशुतोष ने सामने छक्का जड़कर दिल्ली को मैच जीता दिया था।
कप्तान की गलती से हारे मैच
शाहबाज अहमद ने मैच के निर्णायक ओवर में लखनऊ को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था, लेकिन विकेट के पीछे खड़े कप्तान ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा की स्टंपिंग का मौका गंवा दिया। अगर वह गेंद को पकड़कर उसे विकटों में मारने में सफल रहते तो मैच का परिणाम लखनऊ के पक्ष में होता मगर कप्तान की गलती के कारण लखनऊ को दिल्ली के खिलाफ रोमांचक मुकाबला (IPL 2025) गंवाना पड़ा। हालांकि, मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान पंत ने अपनी गलती को स्वीकार किया था और बताया कि गेंद ने मोहित के पैड से टकराकर दिशा बदल ली थी, जिसके चलते वह गेंद को पकड़ नहीं पाए थे। वहीं, फील्डिंग के दौरान पंत अधिक चुस्त-दुरूस्त भी दिखाई नहीं दे रहे थे।
इन दो खिलाड़ियों का भी कटेगा पत्ता
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस (IPL 2025) की कप्तानी करने का मौका मिला था मगर टीम वह मैच जीतने में असफल रही थी। हालांकि, टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या बैन के कारण पहला मैच नहीं खेल सके थे मगर दूसरे मैच में पंड्या की वापसी के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तानी के दायित्वों से मुक्त कर दिया जाएगा।
दूसरी तरफ रियान पराग भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते दिखाई दिए थे। मगर वह शुरुआती तीन मैचों में ही आरआर की कप्तानी करेंगे। दरअसल, टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन को अभी तक बीसीसीआई की ओर से विकेटकीपिंग करने की अनुमति नहीं मिली है, जिसके बाद वह सिर्फ बतौर इम्पैक्ट सब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर रहे हैं। संजू के पूरी तरह से फिट होने के बाद रियान पराग को कप्तानी से हटना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- GT vs PBKS: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, शुभमन गिल ने 3 मैच विनर को किया ड्रॉप
ये भी पढ़ें- RR vs KKR Live Streaming: रियान पराग और अजिंक्य रहाणे की टीम के बीच होगी जंग, जानिए कहां-कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Tagged:
IPL 2025 Suryakumar Yadav rishabh pant Riyan Parag