GT vs PBKS: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, शुभमन गिल ने 3 मैच विनर को किया ड्रॉप
Published - 25 Mar 2025, 01:49 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच खेला जा रहा है। मंगलवार को होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद में मौजूद हैं। एक तरफ जहां गुजरात की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी, वहीं दूसरी तरफ पंजाब अपने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में खेलती नजर आएगी। दोनों कप्तानों का लक्ष्य इस मैच को जीतकर आईपीएल 2025 के सफर का शानदार अंदाज से आगाज करना होगा। मैच शुरू होने से पहले श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसे जीतकर गुजरात टाइटंस ने गेंदबाजी का चयन किया।
गुजरात ने जीता टॉस
25 मार्च को अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पांचवें मुकाबले की मेजबानी कर रहा है, जिसके लिए गुजरात टाइटंस का पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) से सामना होने वाला है। अब से कुछ ही देर में मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को मैदान पर बुलाया। जब दोनों टीमों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया तो वो गुजरात टाइटंस के पलड़े में गिरा, जिसके बाद कप्तान ने गेंदबाजी का चयन किया और पहले पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता
GT vs PBKS मैच के लिए मेजबान गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो वो 4 तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है। बल्लेबाजी विभाग में जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान और साई किशोर को मौका दिया गया है। जबकि पंजाब किंग्स ने तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर को अंतिम एकादश में शामिल किया। यूज़वेन्द्र चहल टीम के स्पिनर होंगे। अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी का विकल्प होंगे। कप्तान शुभमन गिल ने ग्लेन फिलिप्स, इशान्त शर्मा, और वॉशिंगटन सुंदर जैसे मैच विनर को ड्रॉप कर हर किसी को चौंका दिया है। वहीं, नेहल वढेरा, विजयकुमार वैशाख, हरप्रति बराड़, लॉकी फर्ग्यूसन पंजाब की प्लेइंग इलेवन में जगह पाने में नाकाम रहे।
GT vs PBKS मैच के लिए गुजरात-पंजाब की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, इशांत शर्मा, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर।
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: नेहल वढेरा, प्रवीण दुबे, विशाक विजयकुमार, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद।
यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह को नहीं है अपनी जुबान पर लगाम, पहले भी कर चुके हैं ये 2 बड़े कांड
Tagged:
gt vs pbks IPL 2025 shubman gill shreyas iyer