IPL 2025: अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना कोई इस खिलाड़ी से सीखे, हर बार एक ही गलती रिपीट, अब नेट बॉलर भी न रखे कोई फ्रेंचाइजी

Published - 24 Mar 2025, 10:58 AM

KL Rahul Axar patel ip, 202 (3)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत बेहद धमाकेदार अंदाज में हुई है। लेकिन एक खिलाड़ी बार-बार अपनी एक ही गलती को रिपीट कर रहा है। खिलाड़ी को दुनिया में बेस्ट बॉलर्स में गिना जाता है। लेकिन आईपीएल में वो अपने बुरे प्रदर्शन के दौर से बाहर नहीं आ पा रहा है। खिलाड़ी ने 18वें सीजन की शुरुआत ही में अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। जिसकी वजह से मुमकिन हैं कि उन्हें अब प्लेइंग-11 में भी जगह न मिले और पूरे सीजन बस नेट बॉलर बनकर ही फ्रैंचाइजी का हिस्सा हों।

ये गेंदबाज कर रहा गलती बार-बार रिपीट

ipl 2025 flop player

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को दुनिया के घातक गेंदबाजों में गिना जाता है। लेकिन आईपीएल (IPL 2025) में खिलाड़ी बार-बार एक ही गलती को दोहरा रहा है। जोफ्रा आर्चर इस बार फिर से अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन गेंदबाज एक बार फिर से मंहगे साबित हुए। उन्होंने मैच में 19 की इकोनॉमी से रन लुटाए। अपने खाते के 4 ओवर्स में गेंदबाज ने 76 रन खर्च कर दिए। इस दौरान खिलाड़ी को एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ।

जोफ्रा ने पहले भी किया निराश

ये पहली बार नहीं है जब इंग्लिश खिलाड़ी ने आईपीएल (IPL 2025) में फैंस को निराश किया हो, इससे पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं। जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए साल 2018 में आईपीएल डेब्यू किया था। वो लगातार तीन साल राजस्थान टीम का हिस्सा रहे। लेकिन इस दौरान भी खिलाड़ी ने जमकर रन खर्चे थे। साल 2018 में खिलाड़ी को 10 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने करीब 8 की इकोनॉमी से रन लुटाए। फिर अगले दो साल भी खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जिसके बाद उन्हें राजस्थान ने रिलीज कर दिया।

फिर वो साल 2023 में मंबई के साथ नजर आए। गेंदबाज ने मुंबई के खिलाफ 9.5 की औसत से रन लुटा दिए। उन्हें सिर्फ 5 मैच ही खेलने का मौका मिला। बीते साल इंजरी के चलते जोफ्रा आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सके थे। लेकिन इस बार आईपीएल (IPL 2025) में उन्हें फिर से अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी राजस्थान में वापसी करने का मौका मिला। लेकिन खिलाड़ी के प्रदर्शन में खास बदलाव नहीं आया और उन्होंने 19 की इकोनॉमी से विरोधी टीम के बल्लेबाज को रन दे दिए।

जोफ्रा ने अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 76 रन खर्च करके शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम था। आईपीएल (IPL 2025) के सबसे मंहगे बॉलर जोफ्रा आर्चर बने, अब दूसरे स्थान पर मोहित शर्मा और तीसरे पर बसिल थंपी हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के पहले ही मैच में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने बजाया डंका, शानदार प्रदर्शन कर खटखटाया टीम में वापसी का दरवाजा

Tagged:

rajasthan royals RR vs SRH Jofra Archar IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.