IPL 2025 के पहले ही मैच में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने बजाया डंका, शानदार प्रदर्शन कर खटखटाया टीम में वापसी का दरवाजा Photograph: (Google Images)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरूआत हुई है. टूर्नामेंट के 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. तीनों में एक फैंस को भरपूर रोमांच देखने को मिला, शुरुआती मैचों में भारतीय खिलाड़ियों बोलबाला देखने को मिला. वहीं मानों टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ियों ने आईपीएल में जमकर अपना गुस्सा निकाला हो. इस दौरान आईपीएल के पहले मैच में 3 भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया और चयनकर्ताओं को टीम में वापसी कराने के लिए मजबूर कर दिया है. आइए आपको बताते हैं उन 3 धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में...
1. ईशान किशन
टीम इंडिया से उभरते विकेटकीरप बल्लेबाज ईशान किशन ने IPL 2025 के पहले मैच में ही लगाया शतक Photograph: ( Google Image )
टीम इंडिया से उभरते विकेटकीरप बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले मैच में मेला लूट लिया. मानों उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने की भड़ास निकाली हो. 18वें सीजन में नई फ्रेंचाइजी SRH के लिए उतरे. लेकिन, उनके तेवर वहीं पुराने देखने को मिले. ईशान ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की और सिर्फ 45 गेंदों में शतक ठोक दिया. वह वह 47 गेंदों में 106 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और 6 छक्के भी लगाए. ईशान की इस पारी के बाद कयास लगाए जा रहे हैं आईपीएल के बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. करीब पिछले 13-14 महीनों से टीम का हिस्सा नहीं है.
2. रजत पाटीदार
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी का कप्तान नियुक्त किया गया है. उन्होंने अपनी कप्तानी में पहले मैच में काफी प्रभाविl किया. उन्होंने फ्रेंचाइजी को 3 साल के बाद आईपीएल के पहले मैच में जीत दिलाई. वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजी में भी अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने 16 गेंदों में आक्रामक पारी खेलते हुए 34 रन जड़ दिए. इस इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला. वहीं उनके इस प्रदर्शन के बाद आगामी टी20 विश्व कप 2026 से पहले उनका टीम इंडिया में इस प्रारूप में प्रर्दापण हो सकता है.
3. ध्रुव जुरेल
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का है. उन्होंने बीती रात आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दूसरे मैच में मेला लूट लिया. जबकि ध्रुव जुरेल का यह पहला मैच था. उन्होने बेखौफ अंदाज में बैटिंग की और हैदराबाद के गेंदबाजों की कुटाई करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. बदा दें कि ध्रुव जुरेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 35 गेंदों में 200 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले. जुरेल अपनी इस पारी के बाद चयनकर्ताओं को अलर्ट कर दिया है कि उन्हें टी इंडिया से ज्यादा लंबे समय के लिए दूर नहीं रखा जा सकता है.