हरभजन सिंह को नहीं है अपनी जुबान पर लगाम, पहले भी कर चुके हैं ये 2 बड़े कांड
Published - 24 Mar 2025, 11:12 AM

Table of Contents
Harbhajan Singh: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज बेहद धमाकेदार रहा है। सीजन की शुरुआत में ही तमाम रिकॉर्ड्स टूटने शुरू हो गए हैं। तो कंट्रोवर्सी ने भी सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं। सबसे पहले तो पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान को कॉमेट्री पैनल से बाहर का रास्ता दिखाया गया। तो अब पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को भी सोशल मीडिया पर बैन करने की मांग शुरू हो गई है। हरभजन सिंह ने इंग्लिश खिलाड़ी के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी कर दी है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब हरभजन सिंह का नाम विवाद से जुड़ा है। इससे पहले भी वो कंट्रोवर्सी का हिस्सा रह चुके हैं और बैन का फैसला भी झेल चुके हैं।
हरभजन सिंह ने आर्चर को लेकर कही ये बात
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/24/eCpJKoKYsI5r4EcbXDmr.jpg)
आईपीएल 2025 का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा था। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सनराइजर्स के बल्लेबाज ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगा रहे थे। राजस्थान के गेंदबाजों की दोनों छोर से पिटाई जारी थी। तब पारी के 18वें ओवर में हरभजन ने नस्लीय टिप्पणी कर दी। दरअसल, इस ओवर में जोफ्रा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन को गेंदबाजी कर रहे थे। तभी क्लासेन ने आर्चर के खिलाफ लगातार बाउंड्री लगाई, जिसके देखकर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कमेंट्री के दौरान गेंदबाज के रंग की तुलना काली टैक्सी से कर दी। हरभजन सिंह ने कहा कि
“लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज़ भागता है, और यहां पे आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागा है।”
आईपीएल में जब हरभजन में मारा था श्रीसंत को थप्पड़
आईपीएल में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) पहले भी कंट्रोवर्सी में पड़ चुके हैं। साल 2008 में जब हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, तब किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में श्रीसंत के साथ विवाद उनका हुआ था। दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच में विवाद इतना बढ़ गया था कि हरभजन ने श्रीसंत को लाइव मैच में थप्पड़ मार दिया था। हरभजन सिंह को इसका नुकसान भी झेलना पड़ा था। खिलाड़ी को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था।
एंड्रयू साइमंड्स 'मंकी गेट' विवाद
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के लिए साल 2008 विवादों से घिरा था। आईपीएल में विवाद के साथ ही उनके नाम क्रिकेट जगत का एक और बड़ा विवाद जुड़ा है। दरअसल, साल 2007-08 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। तब सिडनी टेस्ट को मेजबान टीम ने अपने नाम किया था। लेकिन मैच के दौरान हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच विवाद हो गया था। तब रिकी पोंटिंग ने हरभजन सिंह के खिलाफ एंड्रयू साइमंड्स पर नस्लीय टिप्पणी की शिकायत की थी।
रिकी पोटिंग ने कहा था कि हरभजन सिंह ने एंड्रयू साइमंड्स को बंदर (मंकी) कहकर बुलाया था। ये घटना क्रिकेट जगत में मंकीगेट विवाद के नाम से जानी जाती है। इस विवाद के बाद हरभजन सिंह को बैन किया गया था। लेकिन फिर बीसीसीआई ने दौरा रद्द करने की बात कही, तो ये बैन हटा दिया गया था, लेकिन मैच फीस का जुर्माना लगा दिया गया था।
ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने लाइव कमेंट्री में की जोफ्रा आर्चर की बेइज्जती, लंदन की 'काली टैक्सी' से कंपेयर कर दिया विवादित बयान
ये भी पढ़ें- "KKR टीम में सबकुछ ठीक नहीं...", हरभजन सिंह ने अजिंक्य रहाणे को लेकर किया ऐसा खुलासा, सुनकर हो जाएंगे कान खड़े
Tagged:
Andrew Symonds harbhajan singh S. Sreesanth Jofra Archar IPL 2025