ऋषभ पंत की जगह इस विदेशी खिलाड़ी को LSG का कप्तान बनाने पर अड़ा ये भारतीय दिग्गज! बयान सुन हैरत में लोग
Published - 25 Apr 2025, 08:00 AM

Table of Contents
Rishabh Pant: आईपीएल में एलएसजी के लिए ऋषभ पंत का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला। उन्होंने अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला है। इस मैच में भी उनका स्ट्राइक रेट खराब रहा। इतने खराब प्रदर्शन के बाद एक खिलाड़ी ने पंत की जगह किसी विदेशी खिलाड़ी को कप्तान बनाने की मांग की। उनका मानना है कि वह पंत से बेहतर कप्तानी और प्रदर्शन लीग में दिखा सकते हैं। आपको बता दें कि उन्होंने यहां निक्की पी (निकोलस पूरन) का नाम नहीं लिया बल्कि किसी और दिग्गज का नाम लिया। आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी..?
यह भारतीय खिलाड़ी Rishabh Pant की जगह कप्तानी में चाहता बदलाव
आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा इस समय आईपीएल में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। इस दौरान उन्होंने हाल ही में डेविड मिलर को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया और किसी अफ्रीकी खिलाड़ी को कप्तानी देने की मांग की। उनका कहना है कि मिलर अब तक सहायक भूमिका निभाते रहे हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि वे लाइमलाइट में आकर नेतृत्व करें। यहां उन्होंने ऋषभ पंत के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया। लेकिन उनके बयान से साफ है कि वे पंत की जगह मिलर को एलएसजी की कमान में देखना चाहते हैं।
Rishabh Pant की जगह मिलर को देखना चाहते हैं प्रज्ञान
प्रज्ञान ओझा ने यह बयान तब दिया है, जब ऋषभ पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। विकेटकीपर के बल्ले से खेल देखें तो उन्होंने आईपीएल 2025 में खेले 8 मैचों में सिर्फ 106 रन बनाए हैं। वहीं, 9वें मैच में भी पंत बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। इन 9 मैचों में पंत का औसत 13.25 रन रहा है। वहीं, पंत का स्ट्राइक रेट 96.36 रहा है। आंकड़े साफ बताते हैं कि आईपीएल 2025 में पंत का खेल और खराब होता जा रहा है।
डेविड मिलर का प्रदर्शन खराब
हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेविड मिलर भी मौजूदा सीजन में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने अब तक 9 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 39 की औसत और 122 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 118 रन बनाए हैं। यह ऋषभ पंत से सिर्फ 12 रन ज्यादा हैं। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम ने 9 में से 5 मैच जीते हैं।