IPL 2025 खेलने के लिए इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान को दिया धोखा, जारी हुआ लीगल नोटिस

Published - 17 Mar 2025, 05:57 AM

IPL 2025 (20)

शनिवार से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) में कई विदेशी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं। जोस बटलर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, मिशेल मार्श जैसे धाकड़ खिलाड़ी अपने धमाकेदार प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस बीच एक विदेशी खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) का हिस्सा बनने के लिए पाकिस्तान को धोखा दिया है, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कानूनी कार्यवाही करने का फैसला किया है।

IPL 2025 खेलने के लिए इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान को दिया धोखा

IPL 2025 (4)

जहां एक तरफ भारत में आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच शुरू होने वाला है तो वहीं पाकिस्तान भी पीएसएल की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। 11 अप्रैल से शुरू होने वाली पाकिस्तानी टी20 लीग का शेड्यूल आईपीएल से क्लैश करने वाला है। ऐसे में एक खिलाड़ी ने भारतीय टी20 लीग खेलने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद यह क्रिकेटर पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा बना था। लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी लिजाड विलियम्स के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम में शामिल किया गया।

अचानक हुई थी IPL 2025 में एंट्री

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अचानक एंट्री करने वाले इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में कोई भी खरीददार नहीं मिल सका था, जिसकी वजह से उन्होंने पीएसएल के लिए अपना नाम दिया और पेशावर जाल्मी ने उन्हें अपनी टीम में जगह दी। हालांकि, अब कॉर्बीन बॉश ने पीएसएल की बजाय आईपीएल को तरजीह दी है। इसके चलते अब पीसीबी ने उन्हें लीग नोटिस भेजकर आरोप लगाए हैं।

PCB ने जारी किया लीग नोटिस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी किए गए लीग नोटिस में कॉर्बीन बॉश पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने अनुबंध संबंधी दायित्वों का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही खिलाड़ी से PSL से पीछे हटने के फैसले बारें में पूछा गया है। 2016 में लॉन्च होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान सुपर लीग का शेड्यूल आईपीएल से क्लैश हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण पीसीबी फरवरी-मार्च में इसका आयोजन नहीं करवा सकी। बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले कई विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान की इस टी20 लीग में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होते ही इस दिग्गज ने BCCI को दिया इस्तीफा, बुमराह-शमी के करियर को बचाने में झोंकी थी पूरी जान

यह भी पढ़ें: सिर्फ श्रेयस अय्यर ही नहीं बल्कि, इन 6 खिलाड़ियों की चमकने वाली है किस्मत, BCCI सेंट्रल कॉन्टैक्ट देने की कर रही है तैयारी

Tagged:

PSL IPL 2025 PSL 2025