चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होते ही इस दिग्गज ने BCCI को दिया इस्तीफा, बुमराह-शमी के करियर को बचाने में झोंकी थी पूरी जान
Published - 15 Mar 2025, 07:28 AM

Table of Contents
BCCI: भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से भारतीय फैंस की होली की खुशी दोगुनी हो गई। खिलाड़ियों ने भी रंगों के त्योहार होली को खूब धमाल के साथ मनाया। लेकिन होली के मौके पर टीम इंडिया के लिए एक निराश करने वाली खबर भी सामने आई है। भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर की वापसी कराने वाले और बुमराह को फिट करने के लिए अपनी जान झोंक देने वाले इस दिग्गज ने बीसीसीआई (BCCI) को इस्तीफा थमा दिया है। जाहिर तौर पर टीम इंडिया को अपने इस साथी की कमीं आने वाले दिनों में खलने वाली है।
इस दिग्गज ने छोड़ा भारतीय टीम का साथ
होली के मौके पर भारतीय टीम के साथ जुड़े एक दिग्गज डॉक्टर ने इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) के स्पोर्ट्स साइंस विंग के हेड नितिन पटेल इसी महीने के आखिर तक अपना पद छोड़ देंगे। पटेल पिछले 3 साल से BCCI के स्पोर्ट्स साइंस विंग के हेड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जानकारी के मुताबिक, नितिन पटेल ने टीम इंडिया के कई सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों की दर्दनाक इंजरी को ठीक कर उनकी वापसी कराने में काफी मदद की है। इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है। इनके जाने बोर्ड को कमी जरुर महसूस होगी।
मुंबई इंडियंस के रह चुके फिजियो
टीम इंडिया के साथ जुड़ने से पहले नितिन पटेल मुंबई इंडियंस के लिए फिजियो के तौर पर काम कर चुके हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नितिन पटेल इस्तीफा दे चुके हैं। वो फिलहाल नोटिस पीरियड हैं, जोकि मार्च में पूरा होगा। वो बीसीसीआई (BCCI) के इस बाद को छोड़कर चले जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि वो बुमराह के रिहैब का मैनेजमेंट कर रहे हैं।
बीसीसीआई के स्पोर्ट्स साइंस विंग के हेड की जिम्मेदारी संभालने से पहले वो टीम इंडिया के फिजियो के तौर पर काम कर चुके हैं। फिजियो के तौर पर काम को देखने के बाद उन्हें अप्रैल 2022 में प्रमोट करके नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेज दिया गया था। बताया जाता है तब पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने इसकी सिफारिश की थी। उस दौरान खिलाड़ियों में अचानक इंजरी की समस्या बढ़ गई थी। जिसके बाद नितिन पटेल को एनसीए भेजा गया था और वो खिलाड़ियों के रिहैब में अहम भूमिका निभाने लगे।
इन खिलाड़ियों की वापसी में निभाई भूमिका
नितिन पटेल पिछले 3 सालों में उन्होंने अपने काम को बखूबी निभाया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की पिछली इंजरी को ठीक करने में अहम योगदान दिया है। बुमराह के बाद नितिन पटेल ने केएल राहुल, श्रेयस अय्यर को भी रिहैब करने में मदद की थी। साथ ही मोहम्मद शमी की वापसी में भी अहम योगदान दिया है। दिग्गज के जाने के बाद टीम इंडिया को उनकी कमी जरुर खलेगी। बीसीसीआई (BCCI) को जल्द ही उनका विकल्प तलाशना होगा।
Tagged:
Champions trophy 2025 bcci team india