PBKS vs KKR: इन 11 खिलाड़ियों से पंजाब की जीत का ख्वाब तोड़ेंगे अजिंक्य रहाणे, एक साथ उतारेंगे 5 ऑल राउंडर
Published - 14 Apr 2025, 01:47 PM

Table of Contents
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच अपने चर्म पर हैं. आईपीएल प्रेमियों को 18वें सीजन में एक के बाद एक दिल थान देने वाले मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. अभी तक अधिकांश एकरफा मैच बहुंत ही कम देखने को मिले हैं. वहीं इस सीजन का 31वां मैच 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच मुल्लांपुर में खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान अजिंक्य राहणे पंजाब के खिलाफ किस प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतर सकते हैं क्या कोई बड़े बदलाव की संभावना है. आइए मैच से पहले केकेआर की संभावित एकादश पर एक नजर डाल लेते हैं.
KKR predicted XI : क्या अंजिक्य रहाणे कर सकते हैं बदलाव ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/14/CuwxERTFMZ7W0Dl3dvyc.jpg)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)की टीम ने नए कप्तान अंजिंक्य रहाणे की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है. 6 मैचों में से 3 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में छठे पायदान पर बनीं हुई है. वहीं सातवें मुकाबले में पंजाब के साथ दो-दो हाथ करने हैं. क्या इस मुकाबले में कप्तान रहाणे अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं ? दरसअल पिछले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ जीत मिली थी. टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि बदलाव की कोई गुंजाइज नजर नहीं आ आ रही है. वह सैम टीम के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.
क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन ने दिलाई मजबूत शुरुआत
सुनील नरेन और क्विंटन डिकॉक ने सलामी बल्लेबाज के रूप में अभी तक केकेआर के मजूबत शुरूआत दिलाई है. दोनों खिलाड़ी पॉवर प्ले में विपक्षी टीम के घागे खोल देते हैं. चेन्नई के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों का बल्ला जमकर गरजा था. डिकॉक ने 16 गेंदों में 23 और सुनील नरेन ने 18 गेंदों में 44 रनों रनों की तूफानी पारी खेली थी. केकेआर उनके पंजाब के खिलाफ भी कुछ इसी तरह का तुफानी शुरुआत चाहेगी.
मध्य क्रम में ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं मोर्चा
मध्य क्रम में कप्तान अजिंक्य रहाणे केकेआर मिल का पत्थर साबित हुए हैं. उन्होंने उन्होंने पहले ही मैच में आरसीबी के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली थी. जबकि लखनऊ के खिलाफ 61 रन बनाए थे. वहीं वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली के कंधों पर बड़ी जिम्मेजारी होगी. हालांकि, रिंकू अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. उनसे इस मुकाबले में एक बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी
बॉलिंग यूनिट
तेज गेंदबाज हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा मुख्य लीड रोल में होंगे. राणा ने अभी तक ठीक ठाक बॉलिंग की है. उन्होंने जरूर पड़ने पर टीम क ब्रैकथ्रू दिलाया है. 7 विकेट उनके खाते में हैं. इस मैच में भी पंजाब के बल्लेबाजों का इम्तिहान लेना चाहेंगे. वैभव अरोड़ा भी 7 विकेट लेकर अच्छी लय में दिख रहे हैं. वहीं आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और मोइन अली भी बॉलिंग के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं.
.कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-XI : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी