PBKS vs KKR: कप्तान श्रेयस अय्यर ने उठाया बड़ा कदम, फ्लॉप खिलाड़ी को किया बाहर, KKR के खिलाफ ऐसी होगी प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स का सामना मंगलवार को केकेआर के से मुल्लांपुर स्टेडियम में होगा। इस मैच के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन (PBKS Playing XI) का ऐलान हो चुका है, जिससे एक दिग्गज खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
PBKS vs KKR IPL 2025 Playing XI

PBKS Playing XI: श्रेयस अय्यर पहली बार कोलकाता नाइड राइडर्स के खिलाफ बतौर कप्तान मंगलवार को कोई मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेंगे। जिस टीम को अय्यर ने अपनी कप्तानी में आईपीएल 2024 का खिताब जिताया था अब उसी टीम को हराने के लिए वह मैदान पर रणनीतियां तैयार करते दिखाई देंगे। यह मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पर पंजाब (PBKS Playing XI) को पिछली बार राजस्थान रॉयल्स के हाथों 50 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 245 रन बनाने के बाद भी पंजाब को हार मिली थी। चलिए आपको बताते हैं कि इस बार प्लेइंग इलेवन (PBKS Playing XI) में कोई बदलाव होगा या फिर नहीं।

लॉकी फर्ग्यूसन हो सकते हैं बाहरLockie Ferguson

पंजाब किंग्स (PBKS Playing XI) के अनुभवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को केकेआर वाले मैच में आराम दिया जा सकता है। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान लॉकी फर्ग्यूसन महज दो गेंद फेंकने के बाद मैदान के बाहर चले गए थे। जैसे ही वह अपने ओवर की तीसरी गेंद फेंकने जा रहे थे उसी समय वह बीच में रुक गए और बाएं पैर के किनारे को नीचे पकड़े हुए दिखाई दिए। इस के बाद मैदान पर तुरंत फिजियो को बुलाया गया और उनके कहने के बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे और फिर उनकी दोबारा मैदान पर वापसी नहीं हुई थी। हालांकि, अभी तक लॉकी फर्ग्यूसन की फिटनेस पर ताजा अपडेट नहीं आया है, लेकिन अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो उनके स्थान पर विजयकुमार वैशाक को मौका दिया जा सकता है।

ग्लेन मैक्सवेल को संभालनी होगी जिम्मेदारी

पंजाब किंग्स (PBKS Playing XI) के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में बल्ले से काफी साधारण रहा है। मैक्सवेल ने इस सीजन पंजाब किंग्स (PBKS Playing XI) के लिए कुल 5 मैच की 4 पारियों में 8.50 की मामूली औसत से सिर्फ 34 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर मात्र 30 रन है। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 5 मैच में 3 विकेट चटकाए हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने 9.54 की महंगी इकॉनमी से भी रन खर्च किए हैं। अगर मैक्सवेल केकेआर के खिलाफ प्रदर्शन करने में असफल रहते हैं तो उनके स्थान पर अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस , नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक और युजवेंद्र चहल। 

इम्पैक्ट प्लेयर- यश ठाकुर

ये भी पढ़ें- "उसकी वजह से हम..." दिल्ली के खिलाफ जीत को लेकर कर्ण शर्मा ने किया खुलासा, बताया मैच का टर्निंग पॉइंट

ये भी पढ़ें- 1 लाख के लायक भी नहीं निकला यह खिलाड़ी, पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा से मुफ़्त में ऐथ रहा है 18 करोड़

PBKS Playing XI IPL 2025 PBKS vs KKR