1 लाख के लायक भी नहीं निकला यह खिलाड़ी, पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा से मुफ़्त में ऐथ रहा है 18 करोड़

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) आईपीएल 2025 में अच्छा खेल रही है। लेकिन इस टीम को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा। पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 245 रन बनाए।

author-image
Nishant Kumar
New Update
Yuzvendra Chahal ,  ipl 2025

Punjab Kings : पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में अच्छा खेल रही है। लेकिन इस टीम को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा। पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 245 रन बनाए। जवाब में उसने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज हासिल किया। इस मैच के बाद एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि प्रीति जिंटा की टीम ने उस पर 18 करोड़ की मोटी रकम खर्च की है। लेकिन इसके बावजूद उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, इसलिए कहा जा रहा है कि पंजाब को चुना लगा रहा है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

 Punjab Kings को करोड़ों का चुना लगा रहा यह गेंदबाज 

Yuzvendra Chahal vs Nicholas Pooran IPL

मालूम हो कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ में खरीदा था। लेकिन उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा, इसलिए उसकी प्राइस मनी पर सवाल उठ रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 ओवर में 14 की इकॉनमी से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. यह आंकड़ा किसी भी गेंदबाज के लिए शर्मनाक है. इस पूरे सीजन में सिर्फ चहल का प्रदर्शन इतना खराब रहा है.

Punjab Kings के लिए युजवेंद्र चहल ने 11 की इकॉनमी से रन दे रहे 

युजवेंद्र चहल ने अब तक पंजाब किंग्स के लिए 5 मैच खेले हैं। लेकिन अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह खराब है। उन्होंने 5 मैचों में 15 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 विकेट लिए हैं। इन मैचों में उन्होंने 11 की इकॉनमी से रन दिए हैं। साथ ही उन्होंने 167 रन दिए हैं। यह आंकड़ा भी चहल के प्रदर्शन के मानक के आसपास ही है।  वह इस सीजन में काफी डिफेंसिव गेंदबाजी कर रहे हैं।  यही वजह है कि वह ज्यादा कीमत चुकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

चहल की प्राइस मनी पर उठ रहे सवाल

युजवेंद्र चहल का यह खराब प्रदर्शन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है।  आपको बता दें कि प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली टीम ने स्पिनर को खरीदने के लिए खूब बोली लगाई थी। क्योंकि चहल एक अनुभवी और अच्छे स्पिनर हैं। लेकिन पांच मैचों के बाद जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया है, उससे उनकी कीमत पर भी सवाल उठ रहे हैं। गौरतलब है कि चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। लेकिन इस सीजन में जिस तरह से वो खेल रहे हैं, उसे देखकर फैंस भी हैरान हैं। 

ये भी पढिए :  "मेरे कोई वैल्यू नहीं..." मुंबई के खिलाफ 89 रन बनाने वाले करुण नायर का टूटा दिल, अपनी पारी को लेकर दिया बड़ा बयान

PUNJAB KINGS Yuzvendra Chahal IPL 2025