"उसकी वजह से हम..." दिल्ली के खिलाफ जीत को लेकर कर्ण शर्मा ने किया खुलासा, बताया मैच का टर्निंग पॉइंट

Published - 14 Apr 2025, 11:52 AM

Karn Sharma (1)

Karn Sharma: रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबलों को जीतकर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में धमाकेदार वापसी की है। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन इस सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। अब तक खेले गए छह मैचों में से दो मैच ही मुंबई अपने नाम कर पाई है। 13 अप्रैल को अरुण जेटली में एमआई का डीसी से मुकाबला हुआ, जिसमें उसके हाथ 12 रनों से जीत लगी। वहीं, अब इस बारे में बात करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच रहे कर्ण शर्मा (Karn Sharma) ने बड़ा खुलासा किया है।

कर्ण शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

Karn Sharma (1)

मुंबई इंडियंस के मैच जीतने के बाद कर्ण शर्मा (Karn Sharma) ने कहा कि गेंद में बदलाव के कारण उनके लिए विकेट लेना आसान हो गया और वह केएल राहुल को पवेलीयन वापिस भेज पाए। उन्होंने कहा,

“मैंने सोचा नहीं था कि ओस होगी. पहली पारी में ओस नहीं थी. इसलिए जब गेंद बदली तो सीम नहीं थी. इससे मुझे फायदा मिला. यह अच्छी बात है कि छह सात साल बाद मुंबई टीम में लौटा और वहीं से शुरू किया जहां 2017 में छोड़ा था. मैच में उस समय दिल्ली की टीम 10-11 रन प्रति ओवर बना रही थी और मेरा काम बीच के ओवरों में विकेट लेना था. मिचेल सेंटनेर और मैंने वही किया.”

इस खिलाड़ी का आउट होने बताया टर्निंग पॉइंट

कर्ण शर्मा (Karn Sharma) का मानना है कि करुण नायर और केएल राहुल का विकेट गिरना मैच के टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, इन दोनों के आउट हो जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की पारी लड़खड़ा गई और मुंबई के लिए जीत दर्ज करना आसान हो गया। बाएं हाथ के स्पिनर ने दावा किया,

“ऐसे मैचों में हर विकेट महत्वपूर्ण है, जिस तरह से वे खेल रहे थे. निश्चित तौर पर केएल राहुल उनके लिए बड़ा नाम है, जिसने पिछले मैच में जीत दिलाई थी. हमारे लिए हर विकेट महत्वपूर्ण था. करूण के आउट होने के बाद उनकी लय टूटी. उसके बाद लगातार दो तीन विकेट गिर गए और मैच पलट गया. मैं मेरठ से हूं और मैंने दिल्ली में काफी क्रिकेट खेली है. मुझे पता है कि यहां कैसे गेंदबाजी करनी है और पिच कैसी होगी.’’

रोहित शर्मा ने दिखाई समझदारी

मैच की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस (DC vs MI) ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 206 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए। हालांकि, उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए करुण नायर ने मोर्चा संभाला और मुंबई के गेंदबाजों की धुनाई कर ताबड़तोड़ रन बनाना शुरू कर दी। 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना उन्होंने डीसी के स्कोरबोर्ड को 11 ओवर में 128 तक पहुंचा दिया।

लेकिन तभी डगआउट में मौजूद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने समझदारी दिखाई और कर्ण शर्मा को गेंद बदलने का सिग्नल दिया। ऐसे में मुंबई ने अंपायर से नई गेंद की मांग की और फिर मिशेल सेन्टनर ने करुण नायर को क्लीन बोल्ड कर मुंबई को बड़ी सफलता दिलाई। उनके आउट हो जाने के बाद डीसी के विकेट गिरने शुरू हो गए, जिसके चलते उसकी पारी 19 ओवर में 193 रनों पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 के बाद इन 2 प्लेयर का कटेगा कप्तानी से पत्ता, फ्रेंचाइजी की लेगसी को कर रहे हैं खराब

यह भी पढ़ें: केकेआर के विदेशी बल्लेबाज ने बीच सीजन में टीम को कहा अलविदा, अचानक लौटा स्वदेश

Tagged:

karn sharma DC VS MI IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.