केएल राहुल ने विराट कोहली पर कसा ऐसा तंज, करोड़ों फैंस को नहीं आएगा पसंद, दिया मिर्ची लगने वाला बयान

Published - 12 Apr 2025, 07:12 AM

KL Rahul , Virat Kohli ,  chinnaswamy stadium,  ipl 2025  , DC, RCB

KL Rahul: डीसी ने 10 अप्रैल को चिन्नास्वामी के मैदान पर आरसीबी के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में केएल राहुल का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने नाबाद 93 रनों की लंबी पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से आरसीबी यह मैच हार गई। शानदार पारी खेलने के बाद राहुल ने बड़ा बयान दिया है, जो आरसीबी के फैंस को पसंद नहीं आने वाला है, क्योंकि उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई खिलाड़ियों पर तंज कसा है। आइए आपको बताते हैं कि क्या है मामला और विकेटकीपर का बयान...?

KL Rahul ने विराट कोहली पर कसा तंज!

RCB के होम ग्राउंड पर KL Rahul ने दिखाई दादागिरी
RCB के होम ग्राउंड पर KL Rahul ने दिखाई दादागिरी Photograph: ( Google Image )

दरअसल, आरसीबी के 169 रनों का पीछा करते हुए केएल राहुल ने 53 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। विजयी पारी खेलने के बाद उन्होंने शानदार जश्न मनाया। उन्होंने मशहूर कन्नड़ खिलाड़ी फिल कांतार की तरह जश्न मनाया, जिसमें उन्होंने अपने बल्ले से मैदान के बीच में घेरा बनाकर इशारा किया कि यह उनका मैदान है। फिर इसके बाद डगआउट में जाते हुए राहुल ने कहा कि, "यह मेरा मैदान है। मैं किसी और से बेहतर इस मैदान को जनता हूं।"

अपने ही मैदान पर रन बनाने के बाद KL Rahul ने भरी हुंकार

मालूम हो कि राहुल ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत कर्नाटक की टीम से की थी और चिन्नास्वामी उनका घरेलू मैदान है। ऐसे में अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद राहुल के बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन उनका यह बयान शायद आरसीबी और विराट कोहली के फैंस को पसंद न आए। क्योंकि राहुल ने यहां किसी का नाम नहीं लिया है। लेकिन उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से यह बात कही है। चाहे वह आरसीबी के लिए खेल रहे हों। लेकिन विराट कोहली हों या कोई भी जो पहले इस टीम से जुड़ा रहा हो। वह इस मैदान को उनसे बेहतर जानते हैं।

27 अप्रैल को फिर भिड़ेंगे आरसीबी और डीसी

अब देखना होगा कि आरसीबी और डीसी के बीच होने वाले अगले मैच में विराट कोहली केएल राहुल (KL Rahul) के इस तंज का जवाब देते हैं या नहीं, क्योंकि दोनों के बीच अगली भिड़ंत 27 अप्रैल को होगी। यह भिड़ंत दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगी। यह मैदान कोहली का घरेलू मैदान है। ऐसे में 27 अप्रैल को होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक होगा।

ये भी पढिए : RCB के खिलाफ मैच से पहले CSK को बड़ा झटका, MS Dhoni का लाडला हुआ बाहर, जानिए क्यों नहीं खेलेगा मैच

Tagged:

Virat Kohli kl rahul RCB IPL 2025 M. Chinnaswamy Stadium
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर