ऋषभ पंत की एक गलती ने पंजाब को थाली में सजाकर दी जीत, 17 करोड़ी सैम करन ने मचाई तबाही, 4 विकेटों से जीते किंग्स

Published - 23 Mar 2024, 01:58 PM

PBKS vs DC: ऋषभ पंत की एक गलती ने पंजाब को थाली में सजाकर दी जीत, 17 करोड़ी सैम करन ने मचाई तबाही, 4...

PBKS vs DC: आईपीएल 2024 के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराते हुए सीजन की शानदार शुरुआत की. पंजाब को जीत के लिए 175 रन की जरुरत थी. सैम करन और लियाम लिविंगस्टन की जोड़ी ने 5 वें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी करते हुए पंजाब को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.

19 वें ओवर में लगातार गेंदों पर खलील अहमद ने सैम करन और शशांक सिंह को आउट कर मैच में जान फूंकने की कोशिश की लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ और दिल्ली को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए. लिविंगस्टन 38 पर नाबाद रहे जबकि सैम करन ने 63 रन की पारी खेली.

PBKS vs DC: ऋषभ पंत से हुई बड़ी गलती

  • अपनी वापसी पर ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन बतौर कप्तान एक गलती के कारण दिल्ली के हाथों से मैच फिसल गया.
  • दरअसल, ऋषभ ने मुकेश कुमार को प्लेइंग एलेवन में शामिल न कर एक बड़ी गलती कर दी.
  • इस पर ईशांत शर्मा की चोट ने कैपिटल्स के लिए ताबूत में आखिरी कील का काम किया. आखिरी ओवर में ऋषभ को मुकेश की कमी खली.
  • क्योंकि मुकेश कुमार ने पिछले सीजन से अंतिम ओवर में धारदार यॉर्कर से अपना नाम कमाया है, ऐसे में कम गेंदबाजी विकल्प के साथ उतरना दिल्ली के हित में नहीं गया.

PBKS vs DC: अभिषेक पोरेल ने खेली थी तूफानी पारी

  • दिल्ली कैपिटल्स के लिए नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अभिषेक पोरेल ने आक्रामक और करिश्माई बल्लेबाजी की.
  • मुश्किल में फंसी दिल्ली को अभिषेक ने न सिर्फ उबारा बल्कि महज 10 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौके लगाते हुए नाबाद 32 रन बनाए.
  • अभिषेक ने पारी के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल को 25 रन ठोके. यही ओवर दिल्ली की पारी का मुख्य आकर्षण रहा.

PBKS vs DC: अच्छी शुरुआत के बाद फिसली थी दिल्ली

  • दिल्ली कैपिटल्स टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी.
  • दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही और मार्श और डेविड वॉर्नर ने 3.2 ओवर में 39 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरे.
  • एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली 150 के पार नहीं पहुँचेगी लेकिन पोरेल ने 32 रनों की तूफानी पारी खेल स्कोर को 174 रन तक पहुँचाया.
  • वॉर्नर ने 29, मार्श ने 20, शे होप ने 33 और पंत ने 18 रन की पारी खेली.
  • पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल 2-2 जबकि रबाडा, बराड़ और चाहर ने 1-1 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- “इसने तो धागा खोल दिया”, अभिषेक पोरेल ने हर्षल पटेल के 1 ओवर में कूटे 25 रन, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Tagged:

IPL 2024 rishabh pant shikhar dhawan Sam Curran PBKS vs Dc Abishek Porel